

जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो उससे पहले मोबाइल पर साइबर ठगी से जुड़ा एक प्रचार आता है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन साइबर ठगी से बचने के बारे में लोगों को सचेत करते हैं।
रायबरेली में व्यापारी से ठगी
रायबरेली: जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो उससे पहले मोबाइल पर साइबर ठगी से जुड़ा एक प्रचार आता है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन साइबर ठगी से बचने के बारे में लोगों को सचेत करते हैं। हालांकि इस संदेश से बहुत से लोग परेशान भी हो जाते हैं। लेकिन इस संदेश को नजर अंदाज करने वाले लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार की एक ठगी का शिकार रायबरेली का एक शख्स हुआ है। रायबरेली में साइबर ठगी का मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली में एक व्यापारी के साथ साइबर ठगी हुई है। रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर जलेबी बेचने वाले व्यापारी के साथ साइबर ठगी का शिकार हुए है। व्यापारी ने बताया 30 जून को सुबह 9:00 एक अनजान नंबर से फोन आता है और 15 किलो जलेबी का ऑर्डर देने के लिए एक महिला फोन पर व्यापारी से कहती है। और व्यापारी से यह भी कहती है की एडवांस में हम आपको पेमेंट 1500 रुपये आपके अकाउंट में डाल रहे हैं।
व्यापारी कहता है ठीक है आप एडवांस कर दीजिए। थोड़ी देर बाद महिला का फोन आता है और महिला कहती है कि आपके अकाउंट में मैंने गलती से 1500 के बजाय 15000 डाल दिए हैं। आप हमारी पेमेंट वापस कर दीजिए आपके पास मैसेज आया होगा। व्यापारी के अकाउंट में एक फर्जी का मैसेज 15000 रुपये का आता है और व्यापारी अपने खाते को ना देख करके मैसेज देखता है और उस महिला को पैसा उसके अकाउंट पर वापस करता है। अपने खाते से जब वह बात अपने घर पर अपनी पत्नी से बताता है तो उसके अकाउंट से ही पैसा कटा होता है और अकाउंट में कोई पैसा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ होता है।
इससे व्यापारी परेशान होकर के अपनी शिकायत को मिल एरिया थाना में शिकायत देता है और साइबर थाने भी सूचित करता है। साइबर थाना प्रभारी अजय सिंह तोमर मामले को संज्ञान लेते हुए बताते हैं खाते का पैसा होल्ड कर दिया गया है आगे की प्रतिक्रिया चल रही है।