

महराजगंज जनपद के कोइलाडाड़ का मिनी स्टेडियम बना भ्रष्टाचार की मिसाल, सीडीओ से की गई शिकायत भी बेअसर।
Maharajganj: जनपद के धानी विकासखंड स्थित कोइलाडाड़ गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बना मिनी स्टेडियम भ्रष्टाचार और अनदेखी का शिकार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम अधूरा छोड़ दिया गया है, दीवारों में दरारें हैं, परिसर में कूड़ा बिखरा है और शौचालय भी अधूरे हैं।
स्थानीय युवाओं का कहना है कि पानी भराव और जर्जर हालत के कारण वे अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि सरकार खेल को बढ़ावा देने की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है।
इस मामले में ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्टेडियम की दुर्दशा ने राज्य की खेल नीति और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।