Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli Crime: स्वतंत्रता दिवस के दिन फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरी घटना

स्वतंत्रता दिवस के दिन फायरिंग करके लोगों को घायल करने वाले दो आरोपी दबोचे गए हैं। रायबरेली में आज़ादी के जश्न के बीच रायबरेली के हरचंदपुर से गोलियों की गूंज ने लोगों को दहला दिया था। दुकान के विवाद से शुरू हुआ मामला पुरानी रंजिश में तब्दील हो गया और खुलेआम फायरिंग में नौ लोग घायल हो गए। पढिये पूरी खबर
Published:
Raebareli Crime: स्वतंत्रता दिवस के दिन फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरी घटना

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज़ादी के जश्न के बीच रायबरेली के हरचंदपुर से गोलियों की गूंज ने लोगों को दहला दिया। दुकान के विवाद से शुरू हुआ मामला पुरानी रंजिश में तब्दील हो गया और खुलेआम फायरिंग में नौ लोग घायल हो गए। तेज़तर्रार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कुख्यात अपराधी सुधीर सिंह उर्फ भण्डारी और उसके साथी प्रशांत सिंह उर्फ भोलू को दतौली रोड से गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इनके पास से अवैध पिस्टल, 32 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सख्त लहज़े में कहा अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गोली चलाने वालों की जगह अब जेल की सलाखों के पीछे है। दोनों बदमाशों पर आर्म्स एक्ट और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Maharajganj News: फरेंदा उप निरीक्षक को गृह मंत्रालय से मिला सम्मान, SP के हाथों सौंपा जाएगा उत्कृष्ट सेवा पदक

रायबरेली की सरेनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम…

जानकारी के मुताबिक,  वहीं अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए रायबरेली की सरेनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना लालगंज में दर्ज मुकदमे के तहत वांछित चल रहे गैंगस्टर अधिनियम के आरोपी शिवम दूबे उर्फ छोटू, निवासी ग्राम मलकेगांव, थाना सरेनी को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्त पर हत्या के प्रयास, रंगदारी, मारपीट और अवैध असलहा रखने जैसे गंभीर अपराधों के कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम ने आरोपी को सरेनी क्षेत्र से किया गिरफ्तार…

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को सरेनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना खीरो, लालगंज और सरेनी में आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक शिवम दूबे इलाके में दहशत फैलाने और आपराधिक वारदातों में सक्रिय था।

WhatsApp Update: व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कॉल कर सकते हैं शेड्यूल, जानें नए अपडेट की पूरी डिटेल

 

Exit mobile version