

थाना लालगंज में बोलेरों ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसमें आग लग गई। वहीं महिला ने बोलेरो सवार दो लोगो पर अगवा करने का आरोप भी लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद में बोलेरो सवार दो युवको पर महिला को अगवा करने के प्रयास का आरोप लगा है। साथ ही जब महिला पक्ष के एक युवक ने बोलेरो का बाइक से किया पीछा तो बोलेरो ने बाइक को 500 मीटर तक घसीटा। जिसके चलते बाइक में हुआ विस्फोट हुआ और बाइक जलकर खाक हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के देवगांव के पास का है। जहाँ एक महिला ने जबरन अगवा करने के प्रयास का आरोप लगाया। महिला के चीख पुकार सुनकर जब बोलोरो सवार युवक भाग निकले।
घटनाक्रम के अनुसार पूरे धौकल मजरे देवगांव की महिला प्रिया पत्नी कमलेश यादव अपने बच्चे और पति के साथ बाइक के द्वारा लालगंज दवा लेने जा रही थी। तभी गांव के बाहर सड़क पर बोलेरो सवार दो युवकों ने प्रिया का जबरन अपहरण करने और बोलेरो में बैठाने का प्रयास किया। लेकिन महिला के चिल्ला देने पर लोग दौड़ पड़े और बोलोरो सवार युवकों ने ऐहार की तरफ से भाग निकलने का प्रयास किया। तभी रेल कोच से नौकरी कर कमलेश यादव के घर के ही नीरज यादव वापस घर आ रहे थे। कमलेश ने उन्हें फोन कर बोलेरो के बाबत जानकारी दी तो उन्होंने बोलेरो का पीछा किया और ऐहार गांव में सुंदर पान भंडार के सामने बोलेरो के आगे होकर बाइक सड़क पर खड़ी कर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन बोलेरो रुकी नही बल्कि वह सामने आई बाइक को घसीटते हुए 500 मीटर ले गये। जहां पर बाइक में आग लग गई और बाइक जल कर राख में बदल गई।
वह तो गनीमत रही अन्यथा पास में ही पेट्रोल पंप में भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बोलेरो भी अनियंत्रित होकर खंती में चली गई ।बोलेरो में बैठे युवक भी भाग निकले और उनमें से एक युवक पास में ही गंगा एक्सप्रेसवे में काम कर रहे दिलीप ठेकेदार की बाइक लेकर भाग निकला। महिला प्रिया का कहना है कि फतेह बहादुर का पुरवा थाना गुरबक्श गंज निवासी सर्वेश पुत्र अमरपाल उसको आए दिन फोन करता है और प्रेम प्रसंग की बातें करता है। उसकी फोटो भी सोशल साइट में डाल दिया है । उसी ने उन लोगों को उसे अगवा कर लाने के लिए भेजा था। महिला ने यह भी बताया कि उसने उसके पूर्व लालगंज कोतवाली में सर्वेश के खिलाफ शिकायती पत्र दे रखा है।
मौके पर पहुंचे दरोगा रविंद्र यादव और रंजीत यादव ने बोलेरो को अपन कब्जे में लिया । महिला प्रिया थाने में शिकायत करने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। बोलोरो सवार युवको को पकड़ने का प्रयास हो रहा है।