

रायबरेली के थाना सलोन क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर सहित अन्य लोगों पर उनके एक कर्मचारी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
रायबरेली: जनपद में एक व्यक्ति ने बैंक मैनेजर उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है इस मामले में पीड़ित ने संबंधित थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चैतन्य बैंक इंडिया शाखा सलोन के बैंक मैनेजर व उसके गुर्गों पर सरेआम गुंडई करने का आरोप लगा है। मामला सोमवार कि रात का है। इस मामले ने हड़कंप उस समय मचा जब सड़क के किनारे बदहवास पड़े युवक ने 112 बुलाकर अपनी आपबीती सुनाई। पीड़ित अमर बहादुर पटेल पुत्र अमर बहादुर निवासी जगदीश पुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़ ने बताया कि छः महीनों से वह चैतन्य बैंक इंडिया शाखा सलोन में फील्ड अफसर का कार्यभार देख रहा हूं। रात में फील्ड से लौटकर ब्रांच पर आया तो बैंक मैनेजर ओमप्रकाश ने कहा कि लोन क्यूं नहीं बांट पा रहे हो। जब कहा कि बैंक का नियम सुनकर लोग लोन लेने से इंकार कर देते हैं। चाहे साथ चलकर देख लो।
इतना सुनते ही उन्होंने अपने दो अन्य साथी अखिलेश व रंजीत के साथ मिलकर लात-घूंसे से उसे पीटने लगे। वह ओमप्रकाश द्वारा गला दबाने से बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा। इतने में बैग से रुपए व जरुरी कागजात निकाल कर हांथ व पैर पकड़कर खींचते हुए बैंक से बाहर उन लोगों ने सलोन जगतपुर मार्ग के आईटी हास्पिटल के सामने रोड के किनारे फेंक दिया। उन लोगों ने उसके कुछ पैसे व सामान भी छीन लिया पुलिस को सूचना देने के बावजूद अब तक दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक न ही कोई बयान आया है और न ही कोई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस मामले में सलोन थानाध्यक्ष ने बताया कि वादी द्वारा अभी तक थाने में आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है। अभी वह सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ही आरोप लगा रहा है। यदि थाने में मामला आता है तो अग्रिम कार्रवाही की जाएगी।