रायबरेली: अधिवक्ताओं ने रास्ता ठीक कराने को लेकर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली में आज अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर नगर पालिका अध्यक्ष थे श्री अभय दाता महाराज मंदिर को जाने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने की मांग की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली के अधिवक्ताओं ने आज नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर से आज नगर पालिका कार्यालय सुपर मार्केट में मुलाकात की और ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष को श्री अभय दाता महाराज मंदिर को जाने वाले आईटीआई मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए उनसे मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग की । अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि ज्येष्ठ माह का पावन महीना चल रहा है ऐसे में बड़ा मंगल के साथ साथ अन्य दिनों में भी मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भारी आवागमन हो रहा है ।

अंदर सड़क मार्ग को भी ठीक करवाया जाएगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता का अनुसार मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन के महामंत्री मोहन कुमार दीक्षित ने बताया कि हम सभी अधिवक्ताओं ने आज ज्ञापन देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात की ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अभय दाता मंदिर को जाने वाला रास्ता गड्ढा युक्त है। यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल है ।लाइटों की भी व्यवस्था नहीं है। मार्ग को ठीक करा कर प्रकाश की व्यवस्था को भी ठीक किया जाए। अभय दाता मंदिर को जाने वाले आम नागरिक आसानी से आ जा सके इसके लिए नगर पालिका सड़क को ठीक कराए। हमें नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया है कि स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा दिया जाएगा और एक माह के अंदर सड़क मार्ग को भी ठीक करवाया जाएगा।

रात में रोशनी की व्यवस्था की जाए दुरुस्त 

इस मौके पर अधिवक्ता विकास त्रिपाठी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर हमने अवगत कराया की श्री अभय दाता महाराज मंदिर जाने वाले रोड पर रोड नहीं बची है केवल गड्ढे ही गड्ढे बचे हैं ।उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले लोगों के लिये मार्ग पर रात में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। हम लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष से कहा है कि सड़क मार्ग को ठीक किया जाए व रात में रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए ।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्रकाश की व्यवस्था वह तुरन्त करवा देंगे और रोड को लेकर टेंडर की प्रक्रिया के कारण विलंब हो सकता है लेकिन उन गड्ढे को जल्द ही भरवा दिया जाएगा। एक माह के अंदर सड़क को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री अभय दाता महाराज मंदिर शहर के किनारे पड़ता है। दूर होने के कारण माताओ बहनों के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। यदि व्यवस्था सुधरेगी तो सभी को लाभ होगा। हमारे अधिवक्ता समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष से ज्ञापन के माध्यम से इन समस्याओं को दूर करने के लिए अवगत कराया है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 May 2025, 4:18 PM IST

Advertisement
Advertisement