

ऊंचाहार में दो गाड़ियों की टक्कर में 10 लोग घायल हो गए। वहीं सलोन थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई । पढिए पूरी खबर
रायबरेली: जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित कबीर चौराहा के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेशनल हाइवे पर आज दो कारों के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोग घायल हो गए। यह टक्कर काले रंग की स्कार्पियो व सफेद रंग की डिजायर कार के बीच हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही ऊंचाहार पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी। हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं बाइक सवार युवक पर पेड़ गिर जाने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। यह मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया बाजार का है। आज दिन में थाना क्षेत्र सलोन के रतासो गांव का युवक विनोद कुमार पुत्र राम सुमेर उम्र 38 साल अपने साथी शंकर उम्र लगभग 20 वर्ष के साथ किसी काम से करहिया जा रहा था । तभी अचानक रास्ते में कलुआ पुर चौराहे के पास एक पेड़ गिर जाने के कारण युवको को काफी गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही दूसरे घायल युवक शंकर को किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराकर इलाज कराया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।