पूर्वांचल को मिली बड़ी सौगात, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य लोकार्पण, विकास के खुले नए द्वार

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का बहुप्रतीक्षित लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें खास खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 June 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार, 20 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का बहुप्रतीक्षित लोकार्पण किया। यह एक्सप्रेसवे  91.35 किलोमीटर लंबा फोरलेन एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास का नया द्वार खोलेगा, जो गोरखपुर को आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इस परियोजना से गोरखपुर, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों को सीधा लाभ होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास (एनएच-27) के जैतपुर से शुरू होकर सलारपुर तक जाता है। भविष्य में इसे सिक्स-लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। इसकी कुल लागत 7283 करोड़ रुपये है, जिसमें भूमि अधिग्रहण का खर्च भी शामिल है।

बता दें कि आज सुबह आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया।

घाघरा पुल का करेंगे निरीक्षण

आजमगढ़ में सैंड आर्ट गैलरी और फोटो गैलरी का अवलोकन करने के बाद वे गोरखपुर के लिए एक्सप्रेसवे के रास्ते रवाना होंगे, जहां वे कम्हरियाघाट में घाघरा नदी पर बने पुल का निरीक्षण भी करेंगे। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर से लखनऊ की दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे में तय होगी, जो पहले पांच घंटे से अधिक समय लेती थी। स्थानीय स्तर पर खजनी, उरूवा, बेलघाट जैसे दक्षिणांचल क्षेत्रों में आवागमन का समय भी कम होगा, जैसे उरूवा पहुंचने में अब केवल 20-25 मिनट लगेंगे।

इन्होंने गाजे-बाजे से किया सीएम का स्वागत

क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, सांसद रवि किशन, उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग गाजे-बाजे के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े रहे। तपती धूप में भी जनता का उत्साह देखते बन रहा है। यात्री सुरक्षा के लिए एक्सप्रेसवे पर पांच इनोवा, पांच कैम्पर, चार एम्बुलेंस, दो क्रेन और एक हाइड्रा वाहन की सुरक्षा फ्लीट तैनात रहे। हर 45 किलोमीटर पर एम्बुलेंस और क्रेन की व्यवस्था है और भविष्य में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की तर्ज पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) लागू किया गया है। यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी, बल्कि कृषि, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी गति देगी।

इन जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे

गौरतलब है कि लोकार्पण का समारोह गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास हुआ। गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को जोड़ने का काम करेगा।

Location : 

Published :