

गोरखपुर के NH 28 पर माडापार से जीरो प्वाइंट तक सड़क किनारे देह व्यापार का गोरखधंधा खुलेआम चलने से सोमवार को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
गोरखपुर NH 28 पर हंगामा
Gorakhpur: गोरखपुर के NH 28 पर माडापार से जीरो प्वाइंट तक सड़क किनारे देह व्यापार का गोरखधंधा खुलेआम चलने से सोमवार को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एकजुट होकर हंगामा किया और अधिकारियों को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल और ढाबों की आड़ में नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार कराया जा रहा है, जिससे गांव के युवा गलत राह पर जा रहे हैं और गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार ग्राम प्रधान ने बताया कि NH 28 पर मंडापार से जीरो प्वाइंट तक सड़क किनारे कई होटल और ढाबों में रात होते ही संदिग्ध लोग आते-जाते रहते हैं। यहां देर रात तक बाहर से आने वाले लोग रुकते हैं और देह व्यापार का गोरखधंधा करते हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि खुलेआम चल रहे इस गंदे कारोबार से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है। कई बार स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन होटल संचालक नहीं मान रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि इस गोरखधंधे की वजह से क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहा है। शराबखोरी, लड़ाई-झगड़े और छींटाकशी की घटनाएं रोज हो रही हैं। महिलाओं और बच्चियों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि होटल और ढाबा संचालकों को पैसे के लालच में किसी की परवाह नहीं है, जिससे गांव की छवि भी खराब हो रही है।
ग्राम प्रधान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द से जल्द इन होटल और ढाबों पर छापा मारकर देह व्यापार के अड्डों को बंद कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो NH 28 पर चक्का जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई कि NH 28 पर मंडापार से जीरो प्वाइंट तक बने इस कथित रेड लाइट एरिया को खत्म कर युवाओं और बच्चियों का भविष्य सुरक्षित किया जाए, ताकि गांव का माहौल सुधर सके।