

प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां ममफोर्डगंज स्थित स्वाती हास्पिटल समेत चार अस्पताल व पैथालाजी की बात करें तो मंगलवार को सील करने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेरमारी की जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
स्वाती अस्पताल को किया गया सील
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां ममफोर्डगंज स्थित स्वाती हास्पिटल समेत चार अस्पताल व पैथालाजी की बात करें तो मंगलवार को सील करने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेरमारी की जा चुकी है।
मौत होने के बाद हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, यहां 2 दिन पहले ही एक पांच साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत होने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप पूरी तरह से लगाया जा चुका है और इसके बाद जमकर हंगामा भी किया जा चुका है। इसकी शिकायत भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है।
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बुकिंग शुरू, जानें कीमत और स्पेशल ऑफर्स की पूरी जानकारी
बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल को किया सील
मिली जानकारी के मुताबिक, इसी तरह टीम हरखपुर महरौडा स्थित अपना हास्पिटल पहुंचाया जा चुका है। पता चला कि यह हास्पिटल बिना पंजीकरण के ही चल संचालित पूरी तरह से किया जा रहा है। इसे भी सील किया जा चुका है। इसके बाद एक शिकायत को संज्ञान लेने के साथ ही टीम गौरीगंज बाजार स्थित विवेक मेडिकल क्लिनिक का निरीक्षण करने के लिए गई हुई थी।
क्लिनिक छोड़ने के बाद पूरी तरह से गायब
संचालक क्लिनिक छोड़ने के बाद पूरी तरह से गायब हो गया था। इस मेडिकल क्लिनिक को पूरी तरह से सील किया जा चुका है। इसी क्रम में न्यू प्रीति हास्पिटल ददौली, मऊआइमा का निरीक्षण किया जा चुका है। यहां पर अनाधिकृत रूप से हास्पिटल के अंदर पैथालॉजी चला जा रहा था जिसे सील कर दिया जा चुका है। बिना नवीनीकरण के न्यू प्रीति हास्पिटल के संचालन पर ओटी और ओपीडी चैंबर सील करने के दौरान ही देखा जाए तो अस्पताल का पंजीकरण निलंबित पूरी तरह से किया जा चुका है।
Movie: महावतार नरसिम्हा बनी इंडिया की सबसे बड़ी एनिमेशन हिट, क्या बनेगी वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर?