Movie: महावतार नरसिम्हा बनी इंडिया की सबसे बड़ी एनिमेशन हिट, क्या बनेगी वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर?

भारतीय सिनेमा में एनिमेशन फिल्मों को हमेशा हल्के अंदाज में देखा गया है, लेकिन महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। महावतार नरसिम्हा ने भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 15 करोड़ के बजट पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाए और 1500% ROI हासिल कर रिकॉर्ड बनाया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 September 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय सिनेमा में एनिमेशन फिल्मों को हमेशा हल्के अंदाज में देखा गया है, लेकिन महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। यह फिल्म सिर्फ विजुअल ट्रीट नहीं बल्कि भारतीय पौराणिक गाथाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाली एक भव्य प्रस्तुति है। 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे झंडे गाड़े, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई

महावतार नरसिम्हा का बजट मात्र 15 करोड़ रुपये था। रिलीज के बाद से फिल्म लगातार सफलता के नए आयाम छू रही है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारत में नेट 241.2 करोड़ और ग्रॉस 284.61 करोड़ की कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Mahavatar Narasimha is the biggest animation hit film (Img: Google)

महावतार नरसिम्हा सबसे बड़ी एनिमेशन हिट फिल्म (Img: Google)

सबसे खास बात यह है कि फिल्म का रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट (ROI) 1508% रहा, जो मॉडर्न एरा की किसी भी हिंदी फिल्म के लिए ऐतिहासिक है। इसने द कश्मीर फाइल्स जैसी सुपरहिट फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया और अब तक की मोस्ट प्रॉफिटेबल बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

फ्राइडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जानें कौन सी फिल्म बनी विजेता, किसकी डूबी नैया?

क्यों खास है महावतार नरसिम्हा?

यह फिल्म सिर्फ एक एनिमेटेड मूवी नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का महोत्सव है। कहानी भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर आधारित है, जिसमें ग्राफिक्स, म्यूजिक और विजुअल्स का शानदार संगम देखने को मिलता है। यही वजह है कि यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आकर्षित कर रही है।

आने वाली फिल्मों की लिस्ट

महावतार नरसिम्हा की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने पूरी फ्रेंचाइजी का रोडमैप सामने रख दिया है। इस सीरीज में कुल 7 फिल्में होंगी, जो आने वाले वर्षों में रिलीज होंगी।

  • महावतार परशुराम – 2027
  • महावतार रघुनंदन – 2029
  • महावतार द्वारकाधीश – 2031
  • महावतार गोकुलानंद – 2033
  • महावतार कल्कि (Part 1) – 2035
  • महावतार कल्कि (Part 2) – 2037

इन फिल्मों में भगवान विष्णु के अन्य अवतारों की गाथा दर्शाई जाएगी।

Movie: महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जाट के रिकॉर्ड को छूने को तैयार

एनिमेशन इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर

महावतार नरसिम्हा ने यह साबित कर दिया कि अगर कहानी दमदार हो और प्रस्तुति भव्य, तो एनिमेशन फिल्में भी बड़े स्तर पर सफल हो सकती हैं। भारतीय दर्शकों ने इस फिल्म को जिस तरह हाथों-हाथ लिया, वह भविष्य में इस जॉनर की फिल्मों के लिए प्रेरणा बनेगा।

Location : 

No related posts found.