फ्राइडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: जानें कौन सी फिल्म बनी विजेता, किसकी डूबी नैया?

शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की, वहीं ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली की कमाई में गिरावट आई। दूसरी ओर महावतार नरसिम्हा और लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 August 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

Mumbai: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी और चर्चित फिल्मों ने मुकाबला किया। कुछ नई रिलीज़ हुईं तो कुछ पहले से सिनेमाघरों में चल रही हैं। ऐसे में दर्शकों के पास ढेरों ऑप्शन रहे, लेकिन सवाल ये है कि कमाई की रेस में कौन सी फिल्म सबसे आगे रही। आइए जानते हैं शुक्रवार का पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

‘परम सुंदरी’ की शानदार शुरुआत

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर परम सुंदरी शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही काफी पॉपुलर हो चुके थे। दर्शकों को उम्मीद थी कि ये फिल्म डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। फिर भी फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह आंकड़ा फिल्म के लिए उम्मीद जगाने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) 

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है। हालांकि फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं, वह उन पर खरी नहीं उतरी। परम सुंदरी के रिलीज होते ही वॉर 2 की कमाई पर बड़ा असर पड़ा। तीसरे शुक्रवार को फिल्म केवल 65 लाख रुपये ही कमा पाई। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 231.90 करोड़ रुपये हो चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 

‘कुली’ की रफ्तार भी थमी

रजनीकांत की फिल्म कुली ने रिलीज के पहले दिन से ही वॉर 2 पर बढ़त बनाई थी। हालांकि यह फिल्म भी अब धीरे-धीरे थमती नजर आ रही है। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने शुक्रवार को केवल 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ फिल्म का कुल कारोबार 273.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसे अभी वसूल करना बाकी है।

‘महावतार नरसिम्हा’ का दबदबा कायम

कम बजट की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाप छोड़ी है। हालांकि परम सुंदरी की एंट्री ने इसकी रफ्तार को थोड़ा धीमा कर दिया। छठे शुक्रवार को फिल्म ने 35 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन 326.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो छोटे बजट की फिल्म के लिए बड़ी सफलता है।

‘लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा’ को दर्शकों का प्यार

कल्याणी प्रियदर्शन की लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसके कलेक्शन में 39% का इजाफा हुआ और फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये बटोरे। इस तरह केवल दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 6.45 करोड़ रुपये हो गई।

‘हृदयपूर्वम’ और ‘वश लेवल 2’ का प्रदर्शन

मोहनलाल और मालविका मोहनन स्टारर हृदयपूर्वम ने दो दिनों में 5.95 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं गुजराती फिल्म वश लेवल 2 ने तीन दिनों में कुल 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 30 August 2025, 12:35 PM IST