Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में बीएड असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नए सिरे से आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एडेड महाविद्यालयों में बीएड विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 May 2025, 10:02 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने एडेड महाविद्यालयों में बीएड विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो चुकी है और 12 जून तक चलेगी। इस भर्ती के तहत कुल 107 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कदम इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें पहले की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि यह राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानकों के अनुरूप नहीं थी।

केवल यही विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

दरअसल, पिछले विज्ञापन संख्या 51 के तहत बीएड विषय के लिए आवेदन 31 अगस्त 2022 तक स्वीकार किए गए थे। हालांकि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंजू और दो अन्य याचिकाकर्ताओं के मामले में 9 दिसंबर 2022 को दिए गए अपने आदेश में इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने पाया कि असिस्टेंट प्रोफेसर (बीएड) के लिए निर्धारित अर्हता NCTE के मानकों को पूरा नहीं करती थी। इसके बाद, आयोग को नए सिरे से विज्ञापन जारी करने और आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया। अब नए विज्ञापन के तहत केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो 31 अगस्त 2022 तक NCTE द्वारा निर्धारित अर्हता को पूरा करते हों।

ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा आवेदन

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदक इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से कर सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही हों, क्योंकि गलत या अधूरी जानकारी के कारण आवेदन रद्द हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करते रहें।

आज से शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू

आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 24 मई 2025 से शुरू होगी और यह 13 जून 2025 तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया कि इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इतने पदों पर निकली भर्ती

यह भर्ती उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1017 पदों की भर्ती का हिस्सा है, जिसमें से 107 पद बीएड विषय के लिए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले भी 31 अगस्त 2022 तक चली थी, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की गई है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 24 May 2025, 10:02 AM IST