

प्रयागराज जिले के नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भगदेवा चौराहे के समीप सड़क किनारे खड़े एक डंपर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब गांव में गणेश पूजन कार्यक्रम चल रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण भजन-कीर्तन में शामिल थे।
डंफर में आग लगने से मचा हड़कंप, टल गया हादसा
Prayagraj: प्रयागराज जिले के नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भगदेवा चौराहे के समीप सड़क किनारे खड़े एक डंपर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब गांव में गणेश पूजन कार्यक्रम चल रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण भजन-कीर्तन में शामिल थे। रात लगभग 1 बजे हुई इस घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया।
घटना के समय पूरा गांव पूजा-पाठ में मग्न था। जैसे ही लोगों की नजर जलते हुए डंपर पर पड़ी, तुरंत हड़कंप मच गया। डंपर से उठती आग की भीषण लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और उसकी रोशनी आसपास की दुकानों तक पहुंच रही थी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में डंपर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
गांव के जागरूक नागरिक विभूति नारायण द्विवेदी ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। साथ ही गांव के अन्य युवाओं ने आस-पास के घरों में रह रहे लोगों को जागरूक कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी की मदद से आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, जब तक कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया होता तो यह हादसा जानलेवा रूप भी ले सकता था, क्योंकि घटना स्थल के पास ही रिहायशी इलाका और दुकानें थीं।
UP News: प्रयागराज के अस्पताल का किया गया निरीक्षण, दिए ये बड़े निर्देश
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे भारी वाहनों को पार्क करने पर रोक लगाई जाए और ऐसे मामलों में सख्त निगरानी रखी जाए। लोगों का कहना है कि अगर ये आग भड़की होती, तो कई घर और दुकानें इसकी चपेट में आ सकते थे।