

प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है वजह
प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़
प्रतापगढ़: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 17 जून 2025 को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस मुठभेड़ों में दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घटनास्थल से भारी मात्रा में असलहे और एक वाहन भी बरामद किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। पुलिस और एसओजी टीमों ने दोनों मुठभेड़ों में साहसिक कार्रवाई कर अपराधियों को धर-दबोचा। घायल अपराधियों का उपचार जिला और सीएचसी स्तर पर चल रहा है।
पहली मुठभेड़: कंधई थाना क्षेत्र
पहली मुठभेड़ कंधई थाना क्षेत्र के मिरनपुर आवला गांव के पास स्थित एक बाग में हुई, जहां पुलिस को बदमाश की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी।
पकड़े गए बदमाश की पहचान आमिर उर्फ साजिद अली के रूप में हुई है। बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, आमिर करैला बाजार फायरिंग कांड में शामिल था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। घायल बदमाश को इलाज के लिए बेलखरनाथ धाम सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
दूसरी मुठभेड़: कोतवाली नगर क्षेत्र
दूसरी मुठभेड़ कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गडई चकदेईया गांव के पास हुई, जहां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध बदमाशों को रोका। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मस्सन के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश इरशाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मस्सन के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, जबकि इरशाद के पास से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद की गई। दोनों अपराधी बिहारगंज बाजार में फायरिंग कांड में शामिल थे, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। मस्सन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल ने बताया कि दोनों मुठभेड़ योजनाबद्ध तरीके से की गईं और बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस की मुस्तैदी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।
कानूनी कार्रवाई
दोनों घटनाओं में पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।