नंबर प्लेट पर “गुर्जर” और नोएडा पुलिस के खिलाफ बनाई वीडियो, अब पुलिस ने चलाया हंटर तो आई नानी याद, पढ़ें पूरी खबर

नोएडा पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया है। एक युवक ने “गुर्जर” लिखी बाइक से नोएडा पुलिस के नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया। आरोपी को नानी याद आ गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 May 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

नोएडा: ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले एक बाइक सवार युवक पर सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को बार-बार लात मारकर हटाता है। फिर बिना किसी डर के आगे बढ़ जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले इस पर तीखी आलोचना की थी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ट्रैफिक पुलिस की बैरिकेडिंग को एक के बाद एक कई लातों से हटाता है। उसके इस दुस्साहसिक कृत्य के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

40,000 रुपये का जुर्माना लगाया

पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है और उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए 40,000 रुपये का भारी-भरकम चालान जारी किया है। इसके साथ ही युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, पुलिस के आदेशों की अवहेलना करना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना गंभीर अपराध हैं। ऐसे मामलों में अब सख्ती बरती जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर अनुशासन बनाए रखें। साथ ही सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचें। क्योंकि यह समाज के लिए गलत संदेश भेजता है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 15 May 2025, 11:50 AM IST