बाराबंकी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; तीन लुटेरे गिरफ्तार, 15 किलो कॉपर तार और 5 मोबाइल बरामद

स्वाट और थाना पजैदपुर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 15 किलो कॉपर तार, हैवेल्स तार का बंडल, 5 मोबाइल फोन, और नगद बरामद किया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 August 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

Barabanki: स्वाट, सर्विलांस और थाना पजैदपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। 14 अगस्त को थाना जैदपुर क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन आटा मिल "मीरा एंड रज्जू इंटरप्राइज" के पास एक बड़ी लूट की घटना सामने आई थी। इस लूट में चौकीदार को कमरे में बंद कर उसकी सारी संपत्ति चुराई गई थी। लूट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से आरोपियों का पता लगाया और तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष चौहान (तिलपुरा, थाना मसौली), रानू सिंह (रसूलपुर, थाना कोतवाली नगर) और अनवर अली (धौरहरा उर्फ धरमपुर बढ़नी, थाना भवानीगंज, सिद्धार्थनगर) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 15.100 किलो कॉपर तार, एक बंडल हैवेल्स तार, 5 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और 15,020 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला; हत्या के तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

ऐसे करते थे चोरी
आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वे दिन में अपने साथियों के साथ विभिन्न स्थानों पर मोटरसाइकिल से रेकी करते थे। रात के वक्त ये लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। लूटी गई संपत्ति को लखनऊ में कबाड़ी अनवर अली को बेचते थे। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्य, रौनक वर्मा की तलाश कर रही है। रौनक वर्मा, जो कि बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है, इस गैंग का एक प्रमुख सदस्य माना जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई की सफलता
स्वाट और थाना पजैदपुर पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी नज़र रखने से अपराधियों की गतिविधियों को समय रहते रोका जा सकता है और इसी तरह की सूचना तंत्र से कई अन्य अपराधों का पर्दाफाश किया जा सकता है।

Barabanki में खाद घोटाला! जब जांच हुई तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

आगे की कार्रवाई और पुलिस का रवैया
पुलिस ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश तेज़ कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूटपाट और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल और स्थानीय समुदाय के बीच तालमेल बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, यह भी बताया गया है कि अब तक गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कई और घटनाओं की भी तफ्तीश की जा रही है।

Location :