हिंदी
वाराणसी के दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज की तरफ से दी गई तहरीर पर अपना दल की विधायक पल्लवी पटेल सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
विधायक पल्लवी पटेल पर दर्ज हुआ मुकदमा
वाराणसी: अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल सहित 10 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार को प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के समीप बगैर अनुमति के धरना-प्रदर्शन और घेराव करने के आरोप में की गई है। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व में एक बड़ी संख्या में समर्थक बिना किसी अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने जा रहे थे। दुर्गाकुंड के गुरुधाम चौराहे पर बैरियर लगाकर पुलिस बल वहां मौजूद था। तहरीर में उल्लेख है कि विधायक और उनके समर्थक बैरियर तोड़कर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे।
पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने और ज्ञापन देने के लिए कहा, लेकिन विधायक ने इन आदेशों को मानने से इनकार कर दिया। इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस घटना के चलते गुरुधाम चौराहे पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई, जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
डीसीपी काशी जोन, गौरव बंसवाल ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों का तरीका ठीक नहीं था। उन्हें सूचित किया गया था कि ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट जाना उचित रहेगा। इसके अलावा, धरना-प्रदर्शन के लिए नियत स्थान शास्त्री घाट बताया गया था। लेकिन विधायक और उनके समर्थकों ने शांति और कानून व्यवस्था को बाधित किया, इसीलिए मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की गई। इस पर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है। डीसीपी ने जानकारी दी कि गुरुधाम चौराहे पर एसीपी भेलूपुर व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। किसी भी पुलिसकर्मी ने विधायक के साथ अभद्रता नहीं की।
यह मामला वाराणसी में राजनीतिक माहौल को गरमा देने वाला है और इसकी वजह से सुरक्षा अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों और राजनीतिक समर्थकों के बीच चर्चा जारी है।