गोरखपुर में सुबह-सुबह ‘धमाके’ से सहमे लोग, सुपरसोनिक बूम निकला असल कारण!

गोरखपुर के दक्षिणांचल में अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जनपद में मंगलवार की सुबह दक्षिणांचल में अचानक एक जोरदार धमाके जैसी आवाज ने लोगों को दहशत में डाल दिया। खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा और बेलघाट समेत 25-30 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने इस तेज आवाज को सुना। कई लोगों ने दावा किया कि ऐसी आवाज उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी थी। कुछ  के लिए तो ऐसा लगा मानो कोई बिल्डिंग हिल गई हो!

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर आसमान से एक जहाज जैसी चीज गुजरी और तुरंत बाद एक तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी तीव्र थी कि लोग सहम गए। कुछ ने तो आनन-फानन में बाहर निकलकर यह देखना शुरू कर दिया कि कहीं कोई मलबा तो नहीं गिरा। लेकिन, घंटों ढूंढने के बाद भी कुछ नहीं मिला। लोग एक-दूसरे को फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर माजरा क्या है?

सीमा पर तनाव के बीच बढ़ी बेचैनी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बीच इस तरह की आवाज ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी। कई लोग अपने-अपने अनुमान लगाने लगे। पुलिस और तहसील प्रशासन के फोन घनघंटी की तरह बजने लगे। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया कि कोई घटना नहीं हुई है। फिर भी, लोग असल कारण जानने को बेताब रहे।

प्रशासन ने खोला राज

आखिरकार, प्रशासन ने रहस्य से पर्दा उठाया। यह आवाज भारतीय वायुसेना के रूटीन अभ्यास का हिस्सा थी। दरअसल, फाइटर जेट द्वारा सुपरसोनिक बूम के कारण यह तेज आवाज उत्पन्न हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, यह एक सामान्य अभ्यास था।

क्या होता है सुपरसोनिक बूम?

सुपरसोनिक बूम एक ऐसी तेज आवाज है, जो तब होती है जब कोई वस्तु (जैसे फाइटर जेट) ध्वनि की गति (लगभग 1235 किमी/घंटा) से तेज चलती है। इससे ध्वनि तरंगें संकुचित होकर एक विस्फोट जैसी आवाज पैदा करती हैं, जो वज्रपात या भारी धमाके जैसी सुनाई देती है। चूंकि फाइटर जेट सेकेंडों में लंबी दूरी तय कर लेता है, इसलिए यह आवाज दूर-दूर तक सुनाई देती है।

लोगों ने ली राहत की सांस

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता ने बताया कि प्रशासन के स्पष्टीकरण के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन सुबह की यह घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अनुभव साझा करते नजर आए। किसी ने इसे 'आसमान का धमाल' बताया तो किसी ने मजाक में कहा कि लगता है आसमान में कोई 'सुपरहिट' फिल्म का सीन शूट हो रहा था! वायुसेना का यह अभ्यास भले ही रूटीन हो, लेकिन गोरखपुर के लोगों के लिए यह सुबह एक अनोखा और रोमांचक अनुभव बन गया।

गांव में पहुंची पुलिस

सिकरिगंज क्षेर तिवारी पुर टोला में जांच में पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेट टीम गांव के लोगो से पूछताछ किया, साथ ही दहशत में बैठी भीड़ को पब्लिक विस्फोट का कारण समझाया गया।

Location : 

Published :