

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में लोगों में भयंकर आक्रोश है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ महाराजगंज में फूटा जनाक्रोश
महराजगंज : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसी क्रम में महाराजगंज जिले में भी आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया। बुधवार को जिले की सदर तहसील के अंतर्गत खुटहा और मुंडिला बाजार के मुख्य चौराहों पर लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, स्थानीय व्यापारी, युवा और समाजसेवी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए और सख्त कार्रवाई करे।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान मुंडिला और खुटहा के मुख्य चौराहे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया गया। लोग हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर खड़े थे, जिन पर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ संदेश लिखे थे। सभी ने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकी घटनाओं को हल्के में न ले, तथा सेना को पूरी छूट देकर आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस जनप्रदर्शन में युवाओं की भागीदारी खास तौर पर देखी गई। कई युवा आक्रोशित थे और उनका कहना था कि देश में बार-बार हो रहे इस तरह के हमले जनता में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सख्त कार्रवाई करने का समय आ गया है, ताकि दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब मिले और वह दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
महराजगंज: जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद, मारपीट में चार के खिलाफ केस दर्ज
इस प्रदर्शन में आकाश गुप्ता, पुजारी यादव, धनंजय शर्मा, बंटी जसवाल, सुनील मद्धेशिया, मनोज वर्मा, सत्यम गुप्ता, आतिश गुप्ता, टाइगर तिवारी समेत दर्जनों स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक आतंकवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता, तब तक यह विरोध और जनआंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा, जिसने स्थिति को नियंत्रण में रखा और प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।
No related posts found.