

महोबा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली खामियों से स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर हुई है। डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह सागर ने गंदगी, दवा घोटाले और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है। जिम्मेदारों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई, जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट।
महोबा जिला अस्पताल
Mahoba: महोबा जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह सागर ने गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल की दुर्व्यवस्थाएं और गहरी अनियमितताएं सामने आई। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं और मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर कमियों को चिन्हित किया गया।
संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ
डिप्टी कलेक्टर ने निरीक्षण की शुरुआत अस्पताल परिसर से की। जहां पार्किंग की अव्यवस्था और शौचालयों की बदहाल स्थिति ने प्रशासन की पोल खोल दी। मरीजों और उनके तीमारदारों ने बताया कि साफ-सफाई न होने के कारण शौचालयों का उपयोग करना बेहद मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
पानी-पानी हुआ महोबा: नगर पालिका की लापरवाही से बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें पूरी खबर
मुफ्त चिकित्सा सुविधा के बजाय जेब से खर्च करना पड़ रहा
वार्ड निरीक्षण के दौरान जब डिप्टी कलेक्टर ने मरीजों से बातचीत की तो चौंकाने वाली शिकायतें सामने आई। मरीजों ने बताया कि डॉक्टर उन्हें बाहर की दवाएं लिखते हैं, जिससे उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा के बजाय जेब से खर्च करना पड़ रहा है। इससे गरीब मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और शासन की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं की मंशा विफल हो रही है।
अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार शिकायतें की गई
मरीजों की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर ने नाराजगी जताई और साफ कहा कि शासन की योजनाओं को अस्पताल स्तर पर गंभीरता से लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पहले भी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
Mahoba News: महोबा जेल में कैदी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, मचा हड़कंप
कमीशनखोरी में लिप्त डॉक्टर
अस्पताल में मौजूद कुछ मरीजों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाएं लिखकर कमीशनखोरी में लिप्त हैं। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार औचक निरीक्षण में ऐसा पाया गया तो संबंधित डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दोषियों पर होगा एक्शन
निरीक्षण के बाद डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह सागर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिससे दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे औचक निरीक्षण और भी किए जाएंगे ताकि व्यवस्थाओं में सुधार सुनिश्चित हो सके।