गोरखपुर में पासपोर्ट धोखाधड़ी का खुलासा, फर्जी कागज़ों से दो पासपोर्ट बनवाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सिकरीगंज पुलिस ने पासपोर्ट जैसे संवेदनशील दस्तावेज को फर्जी तरीके से हासिल करने की साजिश रचने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवाए थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Gorakhpur: पासपोर्ट जैसे अत्यंत संवेदनशील दस्तावेज को फर्जी तरीके से हासिल करने की साजिश रचने वाले एक शातिर आरोपी को सिकरीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से दो-दो पासपोर्ट बनवाने वाले इस आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस अब उससे जुड़े संभावित नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भी जांच में जुट गई है।

धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के विरुद्ध अभियान 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर जिले में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र के नेतृत्व में उ0नि0 अतुल कुमार राय तथा उनकी टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के अनुसार थाना सिकरीगंज में मु0अ0सं0 67/2025 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी और धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी रामआशीष यादव उर्फ आशीष कुमार, निवासी रोहारी, ने फर्जी कागजात तैयार कर दो पासपोर्ट बनवा लिए थे। दस्तावेजों की जांच में कई असंगतियां सामने आने पर पुलिस ने मामले में गहराई से छानबीन शुरू की। तकनीकी जांच, दस्तावेजी विश्लेषण और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

Gorakhpur Crime: बेलीपार पुलिस की बड़ी सफलता, जानलेवा हमले में पिता-पुत्र गिरफ़्तार

पहचान संबंधी सूचनाओं में हेरफेर

बताया जा रहा है कि आरोपी ने पासपोर्ट आवेदन में दिए गए नाम, पते और पहचान संबंधी सूचनाओं में हेरफेर किया था। उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्र और पहचान पत्र कूटरचित पाए गए। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पासपोर्ट का उपयोग किन गतिविधियों के लिए किया और क्या उसके जरिए किसी बड़े नेटवर्क को लाभ पहुंचाया जा रहा था।

आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस ने उसके फर्जी दस्तावेजों और पासपोर्ट प्राप्ति की संपूर्ण प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह के फर्जीवाड़े पर प्रभावी रोक लगाई जा सकता है।

Gorakhpur News: बंदर को डंडा मारने पर बवाल, दो पक्ष भिड़े; गोरखपुर के गांव में तनाव

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पासपोर्ट धोखाधड़ी जैसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जिले में फर्जीवाड़ा कर पासपोर्ट हासिल करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 December 2025, 8:43 PM IST