हिंदी
पनियरा ब्लॉक स्थित राजकीय बीज गोदाम पर गुरुवार को गेहूं का बीज लेने पहुंचे किसान घंटों इंतजार के बाद भी निराश लौटे। सुबह से जमा भीड़ को दोपहर तक गोदाम का ताला बंद मिला और कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया।
बारिश में भटकते रहे किसान
Maharajganj: महराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर गुरुवार की सुबह से ही गेहूं का बीज लेने किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रबी सीजन के लिए किसान उत्साहित थे और विभाग की ओर से बुधवार को बीज वितरण की सूचना मिलने के बाद वे तड़के से ही गोदाम पर पहुंच गए। लेकिन दोपहर 11 बजे तक गोदाम का ताला बंद देखकर किसानों में नाराजगी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बारिश के बीच घंटों इंतजार करने के बावजूद किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के मौके पर न पहुंचने से किसानों का धैर्य टूट गया। किसान छतरियों और बरसाती में भीगते हुए लाइन में खड़े रहे। कई किसानों ने कहा कि हर साल बीज वितरण के दौरान इसी तरह की लापरवाही देखने को मिलती है।
Maharajganj News: ब्लॉक गेट किया बंद, नारेबाजी से गूंजा परिसर; BDO परतावल पर कमीशनखोरी का आरोप
सोहास निवासी अवधेश सिंह, पनियरा के धर्मेंद्र मौर्य, मजूरी गांव के अग्निदेव और नेवास पोखर के इंद्रदेव यादव ने बताया कि वे सुबह आठ बजे से गोदाम पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा, हमें बुधवार को कहा गया था कि गुरुवार सुबह नौ बजे से वितरण शुरू होगा, लेकिन अब तक ताला बंद है और कोई पूछने वाला नहीं।
प्रदर्शन करते हुए किसान
इस दौरान कई किसानों ने विभागीय लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर पुलिस कर्मियों को हालात संभालने के लिए बुलाना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि बीज वितरण में अक्सर ऐसी लापरवाही होती है, जिससे उनका समय और मेहनत बर्बाद होती है।
बड़ी मुश्किल से मिली थी जगह, अब फिर होंगे बाहर… दोबारा शुरू हुआ श्रेयस अय्यर का बुरा दौर?
मामले पर जब एडीओ (एजी) पनियरा सोनू कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि गोदाम प्रभारी को बीज वितरण मशीन लेने के लिए जिले पर भेजा गया था, जिसकी वजह से थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ ही देर में बीज वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और सभी किसानों को उनका कोटा मिल जाएगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बीज वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध की जाए, ताकि किसानों को बार-बार ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।