

धार्मिक नगरी वाराणसी में सीसीटीवी कैमरों के टूटने की घटना के बाद से पुलिस अलर्ट पर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
काशी में सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने वाल युवकों का समूह। (Source-Google)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रात्रि के समय करीब पांच दर्जन सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को तोड़े जाने से क्षेत्र में अशांति और डर का माहौल बन गया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत 5 युवकों ने लाठी-डंडों से मोहल्ले में लगे कैमरों को तोड़ा है। इतना ही नहीं कुछ कैमरे उखाड़ कर चोरी कर लिए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आरोपी युवकों द्वारा घटना को वाराणसी के कई क्षेत्रों में अंजाम दिया गया। भेलूपुर के बजरडीहा की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने उसके फुटेज के आधार पर हंगामा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन की तलाश में टीम द्वारा लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
तीन टीमें तलाश में जुटी
DCP काशी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए देर रात फोर्स के साथ पूरे इलाके का भ्रमण किया। उन गलियों को देखा गया। जहां से वह युवक भागते हुए CCTV में कैद हुए। आसपास के स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। इस पूरे मामले में तीन टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हैं।
मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
यह घटना 18 मई की रात करीब साढ़े तीन से चार बजे की बताई जा रही है। उस समय सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिना कमीज पहने युवकों का एक समूह मोहल्ले में घुसा और लगातार कई गलियों में लगे CCTV कैमरों को निशाना बनाता रहा। जिस कैमरे तक उनकी पहुंच हो सकी, उसे तोड़ा या उखाड़ लिया गया।
अज्ञात में मुकदमा दर्ज
भेलूपुर क्षेत्र के ACP ईशान सोनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए भेलूपुर क्षेत्र में टीमें काम कर रही है। गठित टीम कमांड सेंटर के लगे कैमरों से आरोपी युवकों की पूरी तरह पहचान करने में जुटी हैं। पहचान के बाद सभी शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है कि सभी युवक शराब के नशे में धुत थे। हालांकि गिरफ्तार युवकों के संबंध में पुलिस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
चोरी के बाद बड़ी घटना
बता दें कि संकट मोचन मंदिर के महंत के घर करोड़ों की चोरी के तुरंत बाद ही वाराणसी में यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। पुलिस ने चोरों के मामले को भी चुनौती मानकर वर्कआउट किया और अब इसको भी शरारती तत्वों की चुनौती के तौर पर ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते पुलिस घटनाओं पर मुस्तैद दिख रही है।