

कोचिंग एंड प्राइवेट एजुकेटर संगठन एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी जन कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रायबरेली में एक संगठनात्मक सभा का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली में संगठनात्मक सभा का आयोजन
रायबरेली: कोचिंग एंड प्राइवेट एजुकेटर संगठन एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी जन कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रायबरेली में एक संगठनात्मक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों संगठनों को कन्फेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियंस ऑफ इंडिया (CFTUI) से औपचारिक रूप से जोड़ा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस संबद्धता के माध्यम से संगठनों को अब राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मंच और सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्रम में वाराणसी से आए टैक्स इंस्पेक्टर एवं CFTUI के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही CFTUI की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया पांडे और सरस्वती मिश्रा सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी कर्मचारी जन कल्याण संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष इंदू वर्मा, प्रदेश महामंत्री उषा मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष बबिता सिंह, अमेठी जिला अध्यक्ष आशा बौद्ध, प्रदेश प्रभारी हरिकेश बहादुर सिंह, रायबरेली जिला अध्यक्ष बीना सिंह, महामंत्री स्नेहा सिंह और कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं, कोचिंग एंड प्राइवेट एजुकेटर संगठन रायबरेली की ओर से जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ CFTUI से जुड़ाव की घोषणा की। उनकी टीम में संरक्षक आलोक सिंह, शक्तिधर वाजपेई, दीपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिन, विमलेश सोनकर, कोषाध्यक्ष विनय त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी उमेश श्रीवास्तव, म्यूजिक एंड डांस प्रभारी कीर्ति श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सत्य प्रकाश गुप्ता, ऊंचाहार प्रभारी नरेंद्र गुप्ता एवं कॉम्पिटेटिव एजुकेशन प्रभारी एस.के. त्रिवेदी मौजूद रहे।
कोचिंग एंड प्राइवेट एजुकेटर संगठन रायबरेली के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह जुड़ाव हमारे लिए केवल एक संगठनात्मक उपलब्धि नहीं, बल्कि शिक्षकों और कोचिंग संचालकों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी बात रखने का अवसर भी है। CFTUI से जुड़कर हम शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से उठाने में सक्षम होंगे।
आंगनबाड़ी संगठन रायबरेली की अध्यक्ष बीना सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे संगठन के लिए गौरव का दिन है। CFTUI से संबंध स्थापित होना हमारी वर्षों की मेहनत का प्रतिफल है। इससे हम अपने हितों की रक्षा करने और समाज के लिए बेहतर कार्य करने में अधिक सक्षम होंगे
सभा को संबोधित करते हुए मनोज कुमार, माया पांडे, बीना सिंह, विक्रम सिंह और अन्य वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, सामाजिक दायित्व और राष्ट्रहित में समर्पित कार्य प्रणाली पर ज़ोर दिया। आगामी योजनाओं और रणनीतियों की रूपरेखा साझा की गई।