हिंदी
यूपी के मेरठ जनपद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा की खबर है। थाना बहसूमा क्षेत्र में एक ट्रेैक्टर ट्राली हादसे का शिकार हो गई जिसमें एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मेरठ में सड़क हादसा
Meerut: यूपी के मेरठ से रविवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। शनिवार देर रात थाना बहसूमा क्षेत्र के रामराज के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिससे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएससी ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना मेरठ थाना बहसूमा क्षेत्र के रामराज के पास की है। मृतक की पहचान बहादुर के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों की पहचान रितेश और कृष्णपाल के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव मोड़ कला का रहने वाला रितेश अपने दो साथी कृष्णपाल और बहादुर को लेकर मिल में ट्रैक्टर ट्राली से गन्ने डालने के लिए गया था। जब वह मिल में गन्ने डालकर ट्रैक्टर ट्राली से वापस अपने घर लौट रहे थे तो रामराज के पास बने मंडप के निकट उनकी ट्रैक्टर ट्राली और अनियंत्रित होकर पास के खेत में जा पलट गई। सूचना मिलते ही रामराज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला।
मेरठ में तेज रफ्तार का कहर: बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएससी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल रितेश और कृष्ण को हस्तिनापुर सीएससी से मेरठ रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बहादुर के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है और घायल हुए कृष्ण पाल और रितेश को हस्तिनापुर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
यातायात नियम तोड़ने वालों पर मेरठ पुलिस की सख्ती, 962 का चालान, 2 बस चालक नशे में पकड़े गए
रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि किसी वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।