साधु-संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी! मुरादाबाद में Youtuber आमिर गिरफ्तार, एसपी सिटी ने दी ये हिदायत

मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को पुलिस ने 25 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वायरल वीडियो में आमिर साधु के भेष में भद्दी गालियां देता दिखाई दिया था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 July 2025, 12:46 AM IST
google-preferred

Moradabad: मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को पुलिस ने 25 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आमिर पर अपने यूट्यूब चैनल ‘TRT’ के माध्यम से साधु-संतों और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां का आरोप है। वायरल वीडियो में आमिर साधु के भेष में भद्दी गालियां देता दिखाई दिया, जिसके बाद अमन ठाकुर नामक युवक ने X पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आमिर के विरुद्ध बीएनएस की धारा राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने 197(1), धार्मिक सद्भाव खराब करने 353(2), अपमानित करने 352 व 67 आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखकर गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।

साधु-संतों पर टिप्पणी का मामला होने के चलते पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली। फिर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सात साल से कम सजा की धाराओं में प्राथमिकी के चलते शांतिभंग में चालान करते हुए निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई।

एसपी सिटी ने दी हिदायत

यूट्यूबर मो. आमिर द्वारा यूट्यूब पर प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा था। जो भी लोग इस चैनल से जुड़े हैं या इस प्रकार की वीडियो को आगे प्रसारित कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शांतिभंग में चालान भी किया गया है।

 

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 26 July 2025, 12:46 AM IST