बाराबंकी में खाद की कालाबाजारी पर शिकंजा, जिलेभर में ताबड़तोड़ छापे, गड़बड़ी मिलने पर एक्शन

बाराबंकी की रबी फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग के बीच प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में 50 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की। एक लाइसेंस निलंबित हुआ। चार को नोटिस जारी किए गए और 19 नमूने जांच के लिए भेजे गए।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 17 December 2025, 5:01 PM IST

Barabanki: रबी फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग का समय आते ही प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी और मनमानी कीमतों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। किसानों को सही दाम पर और मानक के अनुरूप खाद मिले। इसके लिए कृषि और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों ने जिले भर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तहसीलवार कुल 50 खाद बिक्री केंद्रों पर अचानक छापे डाले गए। जिससे खाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

50 केंद्रों पर कार्रवाई

अभियान के दौरान अधिकारियों ने खाद की उपलब्धता, निर्धारित दर पर बिक्री और टैगिंग व्यवस्था की गहन जांच की। छापेमारी के दौरान 19 खाद नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Lucknow: यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन, फैंसीडिल सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश; दो शातिर गिरफ्तार

नवाबगंज और फतेहपुर में बड़ी जांच

तहसील नवाबगंज में उप कृषि निदेशक की अगुवाई में छह खाद केंद्रों पर छापेमारी की गई। जहां से दो नमूने लिए गए। वहीं, तहसील फतेहपुर में जिला कृषि अधिकारी ने 14 खाद बिक्री केंद्रों की जांच की और सात नमूने ग्रहित किए। इस दौरान मेसर्स वर्मा खाद भंडार, इसरौली को बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

हैदरगढ़ और सिरौलीगौसपुर में भी सख्ती

तहसील हैदरगढ़ में 12 खाद केंद्रों पर छापे मारे गए। जहां से पांच नमूने लिए गए। सिरौलीगौसपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी ने छह केंद्रों की जांच की और एक नमूना लिया। इसी तहसील में अभिलेख प्रस्तुत न करने पर मेसर्स वर्मा ट्रेडिंग कंपनी, महमूदाबाद का उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निलंबित कर दिया गया। जिससे अन्य विक्रेताओं में भी खलबली मच गई।

Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद

रामसनेहीघाट और रामनगर में नोटिस जारी

रामसनेहीघाट में तीन और रामनगर तहसील में आठ खाद बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई। जहां से तीन नमूने लिए गए। रामनगर क्षेत्र में तीन खाद प्रतिष्ठान बंद पाए गए। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Location : 
  • barabanki

Published : 
  • 17 December 2025, 5:01 PM IST