

किसानों की खेतो में पानी इस समस्या को लेकर अब रायबरेली जिलाधिकारी ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। अब पुलिस भी नहर विभाग की साफ-सफाई की जांच करेगी।
रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर
Raebareli: रायबरेली में नहर विभाग पर शिकंजा कसा जा रहा। यह इसलिये हो रहा है कि लगातार इस प्रकार की खबरे आ रही हैं कि किसानों को पानी नही मिल पा रहा। इसका कारण नहर विभाग द्वारा माइनरों पर पानी न छोड़ा जाना है। जिसकी शिकायत जिले की सबसे बड़ी अधिकारी जिलाधिकारी को मिल चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नहर विभाग के कार्यों में सुधार के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब पुलिस भी नहर विभाग की साफ-सफाई की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नहर विभाग के कर्मचारी मनमानी तरीके से साफ-सफाई को आधी-अधूरी कर के छोड़ देते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि नहर की पुलिया के पास थोड़ी दूर तक ही साफ-सफाई कर के जल्दबाजी में ठेकेदार पानी छोड़कर साफ-सफाई को ढकने का काम करते थे। अब यह मनमानी नहीं चलेगी। जिलाधिकारी ने पुलिस को भी इस कार्य में शामिल करने का आदेश दिया है।
अब पुलिस नहर विभाग की साफ-सफाई की जांच करेगी और सुनिश्चित करेगी कि नहर विभाग के कर्मचारी अपने कार्यों को ठीक से करें। इससे नहर विभाग में साफ-सफाई की गुणवत्ता में सुधार होगा और हेड से लेकर टेल तक पानी पहुंचाने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने कार्यों को ठीक से करें और साफ-सफाई की गुणवत्ता में सुधार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नहर विभाग की साफ-सफाई की जांच नियमित रूप से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली में नहर विभाग पर शिकंजा कसने से नहर विभाग में साफ-सफाई की गुणवत्ता में सुधार होगा और हेड से लेकर टेल तक पानी पहुंचाने में मदद मिलेगी। पुलिस की भूमिका से नहर विभाग के कर्मचारियों पर निगरानी बढ़ेगी और वे अपने कार्यों को ठीक से करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा उठाये गए इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि जिन तहसील ब्लाक में माइनरों के द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा वहां पर जल्दी इस समस्या से निजात मिलेगी।