

नोएडा के 20 वर्षीय युवक दीपक के बैंक खाते में अचानक 1.13 लाख करोड़ रुपये जमा हो गए। मामले की जांच जारी है और बैंक ने अस्थायी रूप से अकाउंट फ्रीज कर दिया है। जानिए क्या है पूरी घटना।
प्रतीकात्मक फोटो
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ बैंक अधिकारियों को बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को चौंका दिया है। यहां एक 20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक 1.13 लाख करोड़ रुपये की बड़ी रकम जमा हो गई। युवक का नाम दीपक बताया जा रहा है, जो फिलहाल इस हैरान करने वाली घटना के कारण चर्चा में है।
कैसे मिला अकाउंट में अरबों का मैसेज?
दीपक को उस समय झटका लगा जब उसके मोबाइल पर बैंक का एक SMS आया, जिसमें लिखा था कि उसके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में 1,13,00,00,00,000 रुपये जमा हो चुके हैं। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ, फिर उसने अपने दोस्तों से पूछा कि इतने ज्यादा जीरो आखिर कितने रुपये होते हैं। जब उसे समझ आया कि यह रकम 1.13 लाख करोड़ रुपये है, तो वह घबरा गया।
मां के नाम था बैंक अकाउंट
दीपक ने बताया कि यह बैंक खाता उसकी मां गायत्री देवी के नाम पर था, जिनका दो महीने पहले निधन हो गया। वह इस अकाउंट का इस्तेमाल UPI ट्रांजेक्शन और छोटे-मोटे ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए करता था। लेकिन इतनी बड़ी राशि का उसमें आना न केवल अजीब था, बल्कि किसी तकनीकी या ट्रांजेक्शनल गलती की ओर भी इशारा कर रहा था।
बैंक पहुंचकर की पुष्टि
घटना के अगले दिन दीपक खुद कोटक महिंद्रा बैंक की ग्रेटर नोएडा शाखा पहुंचा। वहां बैंक अधिकारियों ने पुष्टि की कि वाकई में इतनी बड़ी रकम अकाउंट में दिखाई दे रही है, लेकिन यह कैसे और कहां से आई, इसकी जांच अभी चल रही है।
फ्रीज कर दिया गया अकाउंट
जैसे ही बैंक अधिकारियों को मामला पता चला, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस खाते को फ्रीज कर दिया ताकि पैसे का किसी भी प्रकार का दुरुपयोग न हो सके। बैंक ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम और साइबर विंग को इसकी जांच में लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर मज़ाक, लेकिन मामला गंभीर
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने मज़े लेते हुए कहा कि दीपक तो अब मुकेश अंबानी से भी अमीर हो गया है। वहीं, कुछ लोगों ने भारत की बैंकिंग प्रणाली पर सवाल उठाए कि ऐसी बड़ी गलती आखिर कैसे हो सकती है।