

शहर के भोलकी और लोहरामऊ के पास अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर की हालत बेहद खराब हो चुकी है।
राज नेशनल हाईवे का फ्लाईओवर जर्जर
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से खबर सामने आई है। यहां शहर के भोलकी और लोहरामऊ के पास अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। फ्लाईओवर के गाटर पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और लोहे की सरिया तक बाहर निकल आई है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, फ्लाईओवर के गाटर पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और लोहे की सरिया तक बाहर निकल आई है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू
जानकारी के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर कौशिक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
फ्लाईओवर की हालत शुरुआत से ही खराब
वहीं, भोलकी गांव के निवासी और अधिवक्ता सज्जाद ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर की हालत शुरुआत से ही खराब रही है। उन्होंने कहा, “जब से पुल बना है, तब से इसमें गुणवत्ता की कमी दिखाई देती है। मीडिया में मामला उठने पर केवल गड्ढे भरने का काम होता है, लेकिन कभी स्थायी मरम्मत या तकनीकी जांच नहीं कराई जाती।”
निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, सज्जाद का आरोप है कि फ्लाईओवर के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। स्थानीय लोगों की भी मांग है कि फ्लाईओवर की जल्द से जल्द मरम्मत हो और निर्माण में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना को टाला जा सके।