

हापुड़ के बड़ौदा हिन्दवां गांव में नवविवाहिता अंजली सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शादी को सात महीने ही हुए थे। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Symbolic Photo
Hapur: हापुड़ एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अंजली सिंह के रूप में हुई है, जिसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंजली के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कब हुई थी शादी
गौतम बुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र के गांव नगला काशी निवासी अंजली का विवाह 23 नवंबर 2024 को बड़ौदा हिन्दवां निवासी नवीन के साथ हुआ था। शादी को महज सात महीने ही हुए थे कि अंजली की मौत की खबर सामने आ गई।
प्रताड़ना का आरोप लगाया
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही अंजली को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार अंजली ने फोन पर प्रताड़ना की जानकारी दी थी, लेकिन हर बार परिवार वालों ने रिश्ते को निभाने की सलाह देकर शांत करा दिया।
परिजनों ने कहा- यह हत्या है
गुरुवार को अचानक अंजली की मौत की सूचना मिलने पर परिवार वाले हैरान रह गए। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन मायके पक्ष इसे सुनियोजित हत्या करार दे रहा है।
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में कोतवाली प्रभारी पटनीस कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।