

उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में रविवार देर रात नए विद्यालय निरीक्षक तैनात किये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जिला विधायलय निरीक्षक कार्यालय, प्रयागराज
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस), संयुक्त निदेशक, सहायक शिक्षा निदेशक और नकयोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
इनमें 27 जिलों में नए डीआइओएस तैनात किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों में कानपुर के डीआइओएस अरुण कुमार को सिद्धार्थनगर, सर्वदानन्द को अलीगढ़ से बहराइच, पूरन सिंह को कन्नौज से अलीगढ़, प्रवेश कुमार को बदायूं से अमरोहा, प्रकाश सिंह को सिद्धार्थनगर से गाजीपुर, राजीव कुमार को कानपुर नगर से पीलीभीत, सूर्य प्रकाश सिंह को उन्नाव से सुलतानपुर, रविशंकर हरिजन को सुलतानपुर से चित्रकूट, प्रदीप कुमार मौर्य को कासगंज से औरैया, राघवेंद्र को महोबा से बागपत, सर्वेश कुमार को मुरादाबाद से संभाल भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवरिया डायट के उप प्राचार्य लालजी यादव को डीआइओएस बदायूं बनाया गया है। एडी बेसिक गोरखपुर विनोद कुमार मिश्रा को डीआइओएस लखीमपुर, डायट महाराजगंज के उप प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह की डो आइओएस श्रावस्ती बनाया गया है। प्रोन्नत हुए 10 शिक्षा अधिकारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें बीएसए मथुरा सुनील दत्त को डीआइओएस मधुरा, अयोध्या के बीएसए संतोष कुमार राय को डीआइओएस कानपुर नगर, बरेली के बीएसए संजय सिंह को डीआइओएस बस्ती, फर्रुखाबाद के एसए गौतम प्रसाद को डीआइओएस मऊ, प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को डीआइओएस अंबेडकरनगर, अंबेडकरनगर के बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह को डीआइओएस वाराणसी, वाराणसी के बीएसए अरविन्द कुमार पाठक को डीआइओएस सहारनपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
एटा के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत को इसी जिले में डीआइओएस बनाया गया है। सीतापुर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अतुल सिंह इटावा के डीआइओएस बनाए गए हैं। एससीईआरटी लखनऊ के विधि अधिकारी प्रेमचंद यादव डीआइओएस महोबा नियुक्त हुए हैं। 15 संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य, डीआइओएस को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक, प्रभारी के पद पर नई तैनाती मिली है।