

महराजगंज में बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर बड़ा एक्शन हुआ हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
MLA Rishi Tripathi
नौतनवा: महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या से त्रस्त जनता की शिकायतों पर क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी की सख्त कार्रवाई के बाद बिजली विभाग के दो लापरवाह सहायक अभियंताओं (एसडीओ) रमेश सिंह और भुनेश प्रताप सिंह का तबादला कर दिया गया। इस कार्रवाई से न केवल आम जनता बल्कि स्थानीय व्यापारी वर्ग भी राहत महसूस कर रहा है। व्यापारियों ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
स्थानीय व्यापारी नेता राम अवतार गुप्ता ने कहा, "बिजली कटौती से हमारा व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। ग्राहकों को समय पर सामान नहीं दे पा रहे थे और दुकानों में अंधेरा रहता था। विधायक जी ने हमारी समस्या को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई की। इसके लिए हम उनके आभारी हैं।"
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जनता की शिकायतों को शासन तक पहुंचाया और ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर स्थिति की गंभीरता बताई। उनके दबाव के बाद शासन ने 13 जून को दोनों अधिकारियों को महराजगंज से हटाकर गोरखपुर मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद जगी है।
नौतनवा के एक अन्य व्यापारी श्याम सुंदर ने बताया, "विधायक जी के दौरे के दौरान हमने अपनी पीड़ा बताई थी। उनकी सक्रियता से अब विभाग पर दबाव है कि वह लापरवाही न करे। हम चाहते हैं कि बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो।"
विधायक त्रिपाठी ने कहा, "जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। बिजली विभाग को चेतावनी दी गई है कि आगे से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हम क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं।"
इस कार्रवाई से नौतनवा और आसपास के क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ी है, और व्यापारियों सहित स्थानीय लोग विधायक के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।