नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की बढ़ी मुश्किलें, जानिए किसने की महिला आयोग में शिकायत

इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। रोहिणी घावरी लगातार चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 June 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

इंदौर: इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। रोहिणी घावरी लगातार चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने चंद्रशेखर पर शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डॉ. रोहिणी घावरी का आरोप है कि चंद्रशेखर आजाद ने सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि कई अन्य लड़कियों का भी शोषण किया है। अब रोहिणी का कहना है कि वह इस मामले में चंद्रशेखर के खिलाफ औपचारिक रूप से केस दर्ज कराएंगी और पूरे मामले को कोर्ट में ले जाएंगी।

रोहिणी ने दी चुनौती

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इन आरोपों पर चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब वह इस मामले पर कोर्ट में ही बयान देंगे, क्योंकि रोहिणी ने खुद कोर्ट जाने की बात कही है। इस बीच रोहिणी ने एक्स पर एक नई पोस्ट के जरिए चंद्रशेखर को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर चंद्रशेखर के पास जवाब है तो वह सार्वजनिक रूप से सामने आकर अपनी सफाई दें।

रोहिणी ने क्या लिखा?

रोहिणी ने एक्स पर लिखा, 'कल चंद्रशेखर ने दिल्ली में एक गुप्त बैठक बुलाई और सबके सामने स्वीकार किया कि रिश्ता था, हम साथ थे, लेकिन जब उन्हें लगा कि इससे राजनीतिक और सामाजिक नुकसान हो सकता है, तो वे चले गए। अब कोर्ट में भी यही जवाब दो। क्यों चंद्रशेखर, मैं कोई खिलौना हूं, जिसे इस्तेमाल करके फेंक दिया जाए? मैं किसी की बेटी, बहन और इज्जत हूं, याद रखो तुमने जो भी किया है, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा, तुम्हें सजा मिलेगी। अब हम कोर्ट में मिलेंगे।

'चंद्रशेखर ने शादी की बात छिपाई'

डॉ. रोहिणी घावरी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर आजाद ने उनसे अपनी शादी की बात छिपाई। रोहिणी कहती हैं, 'अब जब मुझ पर सवाल उठ रहे हैं, तो मुझे सामने आकर सच बताना ही होगा। हम दोनों गहरे रिश्ते में थे, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह पहले से शादीशुदा है। मुझे यह सच हमारे रिश्ते के दौरान पता चला।'

Location : 

Published :