हिंदी
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में एक ही रात को हुई तीन घरों में चोरी का खुलासा करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। बुढ़ाना पुलिस ने 1 लाख 6 हजार रु नगद और सोने चांदी की ज्वेलरी अवैध शस्त्र बरामद किए है।
चोरी किया सामान बरामद
Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में एक ही रात को हुई तीन घरों में चोरी का खुलासा करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। बुढ़ाना पुलिस ने 1 लाख 6 हजार रु नगद और सोने चांदी की ज्वेलरी अवैध शस्त्र बरामद किए है। चोरी का ख़ुलासा ना होने के कारण ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन सेवक के साथ एसएसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया था इस दौरान एसएसपी ने ग्रामीणों को एक सप्ताह में घटनाओं का अनावरण करने का आश्वासन दिया था।
थाना बुढ़ाना पुलिस ने भोपा थाना क्षेत्र निवासी कर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान मुनित पुत्र राजेश विष पुत्र राजेश चुटकी उर्फ़ छुटकी पुत्र बालेन्द्र और रितिन पुत्र मगेशपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने 7 लोगों के गैंग बना कर घटना करना कबूल किया है। यह सभी भीख मांगने और फेरी करने के बहाने घरों की रेकी करते थे।
एसपी देहात आदित्य बंसल की माने तो 24 अक्टूबर को गांव कुरथल थाना बुढ़ाना में तीन घरों में एक ही रात में चोरी हुई थी लगातार टीमें उस घटना के वर्कआउट में लगी थीं पिछले हफ्ते जिनके घर में चोरी हुई और अन्य ग्रामवासी श्रीमान एसएसपी महोदय से मिलने के लिए आए थे उनसे अपील की थी कि जल्द से जल्द इसका अनावरण किया जाए कप्तान साहब ने तुरंत मेरे नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था जिसमें थाना बुढ़ाना की, थाना शाहपुर की सर्विलांस कि टीमें थी और लगातार टीमें इस घटना के अनावरण के लिए मेहनत कर रही थी टेक्निकल जो भी ह्यूमन इनपुट्स है उनका विश्लेषण कर रही थी आज सर ने जो कमेंटमेंट किया था।
Muzaffarnagar News: सुसाइड से पहले वायरल वीडियो ने मचाया हड़ंकप, ये लगा आरोप
एक हफ्ते के अंदर इस घटना का वर्कआउट किया जाएगा इस कमिटमेंट के तहत एक हफ्ते से भी कम समय में घटना का जो है अनावरण कर लिया गया और जितना भी तीनों घरों से चोरी किया हुआ सामान था चाहे वह सोने के आभूषणों चाहे वह चांदी के आभूषण हो चाहे वह नगद हो 100 परसेंट रिकवरी इसमें 100% रिकवरी इसमें टीम द्वारा की गई है और इसी पर एसएसपी सर द्वारा पूरी टीम को ₹20,000 का इनाम भी इसमें दिया गया है यह चार लोग इसमें गिरफ्तार हुए हैं चारों लोग भोपा थाना क्षेत्र के योगिंदर नगर के रहने वाले हैं इनका एक ग्रुप है जिसमें 6-7 लोग हैं। इनमें से कुछ लोग पहले मांगने के बहाने से या कुछ फेरी करने के बहाने से घरों की रैकी कर लेते हैं और फिर रात को चोरी करते थे और इन्होंने एक ही रात में तीन घरों से चोरी की थी इनको ग्रुप से चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं इनकी पूछताछ से दो तीन लोग के और नाम आए हैं उन्हें भी जल्दी ही इनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके पास से चोरी का हंड्रेड परसेंट सामान बरामद किया गया है।