मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन गौकशी: पुलिस ने गोलियों से दिया जवाब, एक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर थाना भोपा में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई। दो गौकश घायल, एक गिरफ्तार और हिस्ट्रीशीटर फरार। पुलिस ने जिंदा गौवंश, दो तमंचे और कारतूस सहित गौकशी के उपकरण बरामद किए। घटना जंगल में सूचना पर कार्रवाई के दौरान हुई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 October 2025, 11:21 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना भोपा पुलिस ने सूचना मिलने पर जंगल में काम्बिंग शुरू की। सूचना थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गौकशी करने की फिराक में हैं। गंगनहर पटरी बेहड़ा थ्रू के जंगल में पुलिस पहुंची, जहां गौकश सक्रिय रूप से गौकशी कर रहे थे।

गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग की

पुलिस टीम को देखकर गौकशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो गौकशों को घायल कर दिया और एक को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

घायल और गिरफ्तार गौकशों की पहचान

1. मंसाद पुत्र इकबाल, निवासी बेहड़ा थ्रू – पैर में गोली लगी
2. शादाब पुत्र नफीस, निवासी युसुफपुर – पैर में गोली लगी
3. जीशान पुत्र इरशाद, निवासी सरवट मुज़फ्फरनगर – गिरफ्तार
4. मेहरबान पुत्र नफीस, निवासी युसुफपुर फरार, हिस्ट्रीशीटर

मुजफ्फरनगर में पुलिस का एक्शन! तांबे के तार चुराने वाले गिरोह से भिड़ंत, देखें वीडियो

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशों के कब्जे से बरामद की गई वस्तुएँ
1. एक जिंदा गौवंश
2. दो तमंचे (315 बोर)
3. दो खोखा कारतूस
4. दो जिंदा कारतूस
5. गौकशी के उपकरण

पुलिस टीम और नेतृत्व

इस ऑपरेशन में थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक देवव्रत वाजपेई की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक गौरव चौधरी, गजेंद्र चौधरी, गोपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजय मावी, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, कॉन्स्टेबल रितिक कुमार और गौरव कुमार शामिल थे।

हिस्ट्रीशीटर की भागीदारी

गौकशों में शामिल मेहरबान पुत्र नफीस थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर है, जो मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

स्थानीय सुरक्षा पर प्रभाव

मुजफ्फरनगर में यह मुठभेड़ स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी के रूप में है। पुलिस ने कहा कि जंगल में गौकशी रोकने के लिए सतत निगरानी रखी जाएगी और संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में हत्या की मिस्ट्री सुलझी, सऊदी अरब से जुड़े तार; जानें पूरा मामला

पुलिस की चेतावनी

भोपा सीओ देवव्रत वाजपेई ने कहा कि पुलिस गौकशी और अवैध हथियारों की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाई जा सके।

कानूनी कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने घायल और गिरफ्तार गौकशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिंदा गौवंश और बरामद हथियारों को संरक्षण के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 26 October 2025, 11:21 AM IST

Advertisement
Advertisement