हिंदी
मुजफ्फरनगर जनपद में 48 घंटे के अंदर एक ओर विवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई। इस बार जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई करते हुए गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी, घटना को अंजाम देकर हत्यारे ससुराल वाले मृतका के मायके में हत्या करने की फोन पर सूचना देकर बेखोफ फरार हो गए।
मृतका (फाइल फोटो)
Muzaffaarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 48 घंटे के अंदर एक ओर विवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई। इस बार जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई करते हुए गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी, घटना को अंजाम देकर हत्यारे ससुराल वाले मृतका के मायके में हत्या करने की फोन पर सूचना देकर बेखोफ फरार हो गए।
जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दरसअल बताया जा रहा है कि जनपद की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के पिमोडा गांव की निवासी हिना का निकाह 21 मई 2023 को कसौली गांव निवासी खुशनसीब के साथ हुआ था।
आरोप है कि हिना के परिजनों ने निकाह में सभी सामान के साथ ₹800000 कैश दिए थे जबकि शादी के बाद से ही हिना के ससुराल वाले 21 लाख रुपये की मांग कर हिना को परेशान करते आ रहे थे। बताया जा रहा है कि आए दिन हिना के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग करते हुए मार पिटाई की जाती थी लेकिन हद तो तब हो गई। जब शनिवार की देर रात मृतक विवाहिता हिना के देवर वारिस ने फोन कर हिना के मायके वालों को उसकी हत्या करने की सूचना दी जिस पर आनन-फानन में हिना के मायके वाले तकरीबन रात 3:00 बजे जब उसकी ससुराल पहुंचे तो देखा ससुराल वाले मौके से फरार थे और हिना के कमरे का जहाँ सारा सामान बिखरा हुआ था। तो वही हिना का शव जमीन पर पड़ा था जिसे देखकर हिना के मायके वालों के होश उड़ गए बताया जा रहा है कि हिना के शरीर और गले पर चोट के निशान थे। जिससे मृतका के मायके वालों ने आशंका जताई की पहले हिना के साथ ससुराल वालों द्वारा मारपीट की गई और उसके बाद गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई।
Muzaffarnagar News: हाईवे ढाबे पर मनमानी वसूली से परेशान यात्री, DM ऑफिस में किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक मृतक हिना के मायके वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इस मामले में मृतका के भाई अनस ने आरोपी ससुराल वालों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग करी जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इस मामले में मृतक विवाहिता हिना के पति खुशनसीब, सास फरजाना, ससुर इंतजार, जेठ उन्नाव और देवर वारिस के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 80,85 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, 3 ओर 4 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
आपको बता दे की जनपद के फुगाना थाना क्षेत्र में भी शुक्रवार दोपहर एक विवाहिता आरती की उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद शनिवार देर रात एक बार फिर से हिना नाम की विवाहित दहेज के लिए भेट चढ़ गई। बरहाल 48 घंटे के अंदर हुई इन दो विवाहिताओं की हत्या इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस मामले को लेकर जहां मृतक विवाहिता के भाई अनस का आरोप है कि जी मेरा नाम मोहम्मद अनस है और मेरी बहन की रात में हत्या कर दी उनकी शादी हुई थी 21 मई 2023 में तकरीबन 1:52 पर फोन आया और फोन पर बोलते हैं कि तुम्हारी बहन को हमने मार दिया आकर ले जाओ यहां से और हमें भी धमकी देने लगे कि तुम यहां आओगे तो तुम्हारा भी यही हाल होगा फिर रात के तकरीबन 2:40 पर हम वहां पर पहुंचे वहां पहुंच कर जब हमने देखा तो हमारी बहन को मारा हुआ था नीचे डाला हुआ था फिर हमने उठा कर उन्हें बैड पर रखा और पूरी बॉडी पर निशान थे हाथ में, पैर में ,गले पर निशान थे फेस पर पूरे नाखून पता नहीं क्या-क्या मरा हुआ था और गला घोट कर उसको मार दिया। इसमें हम इंसाफ चाहते हैं यह सारी चीज जो हुआ सिर्फ दहेज की वजह से हुआ हमने जब शादी की थी तो उनको कैश दिया था लेकिन उनकी डिमांड कुछ ओर ज्यादा थी कुछ महीनो बाद पता चला उन लोगों ने हमारी बहन को परेशान करना स्टार्ट कर दिया टॉर्चर करना स्टार्ट कर दिया जाओ पैसे लेकर आओ ऐसे ढाई तीन साल से परेशान कर रहे थे हम लोगों ने रात अपनी बहन को खो दिया अब हम यही चाहते हैं प्रशासन से हमें इंसाफ दिया जाए जो मेरी बहन के साथ हुआ है वह और किसी बहन के साथ ना हो और ऐसे आदमी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जो हमारे समाज के लिए बहुत खतरनाक लोग हैं।
तो वही इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि सुबह थाना भोपा पुलिस को सूचना मिली एक महिला हिना नाम की जिसकी मृत्यु हो गई है महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है पीड़िता का पंचायत नामा भरके उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और इसमें पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है नहीं, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं जल्द से जल्द इसमें गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।