Muzaffarnagar Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर; कई सारी चीजे बरामद

मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी नईम मारा गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 September 2025, 5:12 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी नईम मारा गया। पुलिस के मुताबिक, नईम पर हत्या, लूट, गैंगस्टर और रंगदारी जैसे कुल 36 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नईम किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मीरापुर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नईम को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। घटनास्थल से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की गई है।

एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

नईम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लंबे समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था। उसके खिलाफ कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक ने इसे बड़ी सफलता बताया है और टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह मुठभेड़ अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस की सख्त कार्रवाई का संकेत देती है। मीरापुर में इस कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।

 

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 28 September 2025, 5:12 PM IST