Murder News: अलीगढ़ में भाई बना हैवान, छोटे भाई की फावड़े से काटकर की हत्या

अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। गोंडा थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से फावड़े से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 November 2025, 4:27 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। गोंडा थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से फावड़े से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

फावड़े से की निर्मम हत्या

मामला अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के तारापुर गांव का है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह विवेक नामक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई ललित पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में ललित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वारदात इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अचानक आज हिंसक रूप में बदल गया।

Aligarh: आशा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, सरकार के सामने रखी ये मांगें

घटना के बाद आरोपी फरार

हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई विवेक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और तुरंत पुलिस को खबर दी गई। गोंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से खून से सना फावड़ा और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

गांव में फैली दहशत, पुलिस की कड़ी निगरानी

इस निर्मम हत्या के बाद पूरे तारापुर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच बीते कुछ दिनों से कहा-सुनी चल रही थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामला इतनी बड़ी वारदात में बदल जाएगा।
थाना गोंडा पुलिस ने गांव में सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।

Aligarh News: श्मशान भूमि पर दबंगों का कब्जा, अंतिम संस्कार भी मुश्किल

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, “आरोपी विवेक की तलाश की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया है। परिजनों से पूछताछ जारी है, और मामले की पूरी सच्चाई जल्द सामने आएगी।” अलीगढ़ की यह वारदात एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि कैसे छोटे-छोटे पारिवारिक विवाद भी जब नियंत्रित नहीं होते, तो वे खूनी संघर्ष का रूप ले लेते हैं। पुलिस अब आरोपी को जल्द पकड़ने और घटना के पीछे की असली वजह उजागर करने में जुटी है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 13 November 2025, 4:27 PM IST