Murder in Gorakhpur: गोरखपुर में युवक की हत्या से मचा हड़कंप, गांव में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी 27 वर्षीय राहुल चौहान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 September 2025, 11:37 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव निवासी 27 वर्षीय राहुल चौहान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे राहुल चौहान चौराहे से अपने घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे गांव के ही दीपू उर्फ संदीप चौहान ने अपने दो साथियों के साथ उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया

हमले में गंभीर रूप से घायल राहुल किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर गिर पड़ा। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गोरखपुर: बांसगांव में किशोरी की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

महिलाओं ने किया सड़क जाम का प्रयास

रविवार की सुबह जैसे ही युवक की मौत की खबर गांव में फैली, माहौल तनावपूर्ण हो गया। भारी संख्या में महिलाएं बरगदवा चौराहे पर पहुंच गईं और सड़क जाम करने का प्रयास करने लगीं। उनका आरोप था कि पुलिस ने आरोपित संदीप के घर पर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।

पुलिस की कार्रवाई से मानीं महिलाएं

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और आरोपित संदीप के घर पर ताला जड़ दिया, जिसके बाद महिलाओं ने प्रदर्शन बंद किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें हमले की पुष्टि हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य दो अज्ञात हमलावरों की पहचान में जुट गई है।

गोरखपुर: धोखाधड़ी के आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, साजिश का हुआ खुलासा

एक आरोपित पुलिस अभिरक्षा में

चिलुआताल पुलिस ने राहुल के भाई अशोक चौहान की तहरीर पर संदीप चौहान को नामजद करते हुए तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि संदीप के हाथ में भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गांव में पुलिस बल तैनात

हत्या के बाद बरगदवा गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही शेष आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Location :