Murder in Amroha : हसनपुर में रहस्यमयी हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल, जानें पूरी घटना

हसनपुर कस्बे में ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद हुआ, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 2 May 2025, 6:59 PM IST
google-preferred

अमरोहा: जनपद अमरोहा के हसनपुर कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मोहल्ला हिरन वाला निवासी मोहम्मद हनीफ उर्फ इलायची (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चलाता था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना शुक्रवार यानी आज सुबह की बताई जा रही है जब मोहल्ले में रहने वाले लोगों को हनीफ के घर से तेज दुर्गंध आने लगी। दुर्गंध बढ़ने पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई।

बेड पर सड़ी-गली हालत में पड़ा शव

पुलिस को बेड पर हनीफ का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला। शव को देखकर साफ जाहिर था कि हत्या कई दिन पहले की गई है। मृतक के सिर से खून बहा हुआ था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ है कि उसे बेरहमी से मारने से पहले बांधा गया था। यह घटना हत्या की एक सोची-समझी साजिश की ओर इशारा कर रही है।

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घर से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस मोहम्मद हनीफ की पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जांच की दिशा तय कर रही है।

हत्या का बना रहस्यमयी

स्थानीय लोगों के अनुसार, हनीफ अकेला रहता था और काफी शांत स्वभाव का था। किसी से कोई विवाद भी नहीं था, जिससे यह हत्या और भी रहस्यमयी बन जाती है। पुलिस अब हनीफ के मोबाइल रिकॉर्ड और पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों की जांच कर रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक डर का माहौल बना रहेगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Amroha

Published : 
  • 2 May 2025, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.