Mulayam Singh Yadav: पिता की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव हुए भावुक, श्रद्धांजलि देते हुए कह दी दिल छू लेने वाली बात

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सैफई में उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें पार्टी कार्यकर्ता, नेता और परिवारजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने भावुक माहौल में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 October 2025, 11:31 AM IST
google-preferred

Etawah: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सैफई स्थित उनके समाधि स्थल पर एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और परिवारजन बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने मौन रहकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों और संघर्षों को याद किया। अखिलेश यादव का यह भावनात्मक क्षण सैफई में मौजूद हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा और भावुकता का संगम था।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि आज, कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

रामगोपाल यादव ने किया नेताजी को याद

समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव के संघर्षशील जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि नेताजी ने उन लोगों को भी सांसद और विधायक बनाया जो कभी दिल्ली या लखनऊ की राजनीति से परिचित नहीं थे। उनका राजनीतिक दृष्टिकोण और नेतृत्व गुण अद्वितीय था, और उन्होंने हमेशा गरीब, किसान और आम जनता के हक में आवाज उठाई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

समाधि स्थल पर सुबह से ही समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आगमन शुरू हो गया था। श्रद्धांजलि सभा को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल ने समाधि स्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना रखा था।

अखिलेश यादव ने MLC शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, इन 5 नेताओं पर जताया भरोसा

अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, फिरोजाबाद के सांसद रामजी लाल सुमन सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नेताजी की राजनीतिक विरासत, विचारधारा और समाज के लिए किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि केवल एक श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग और सिद्धांतों को दोहराने का दिन भी है। सैफई में आयोजित यह कार्यक्रम समाजवादी विचारधारा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता और नेताजी की अमिट छवि को एक बार फिर सामने लाता है।

 

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 10 October 2025, 11:31 AM IST

Advertisement
Advertisement