

अरुण कुमार अपने घर लौट आए हैं, ऐसे में उनसे मिलने सांसद नीरज शेखर उनके घर पहुंचे। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
अरुण कुमार से मिले सांसद नीरज शेखर
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दवा व्यापारी अरुण कुमार गुप्ता से मिलने उनके घर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने उनका हाल चाल पूछा।
गुरुवार को लौटें थे घर अरुण कुमार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यापारी नेता अरुण कुमार गुरुवार की देरशाम बनारस हॉस्पिटल से घर लौट आए थे। वहीं गोलीकांड में घायल हुए व्यापारी नेता के शरीर से अभी तक गोली नहीं निकाली गई है। चिकित्सकों ने उन्हें एक सप्ताह बाद बुलाया है।
नीरज शेखर ने ली घटना की विस्तृत जानकारी
ऐसे में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व्यापारी नेता के घर जाकर उनका कुशल क्षेम पूछा। इसके साथ ही घटना की विस्तृत जानकारी भी ली। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने सांसद से घटना का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की।
पुलिस महानिदेशक ने फोन पर की बातचीत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद ने मौके पर ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से फोन पर बात की। डीजीपी ने आश्वासन दिया कि घटना पर नजर है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
नीरज शेखर के साथ मौजूद रहे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, बलिया कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह, ओकडेनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह, राहुल गुप्ता, आकाश पटेल, दिनेश तुरैहा, सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये है पूरा मामला
बलिया में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। नगर के कासिम बाजार स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास सुबह करीब 8:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी नेता अरुण कुमार गुप्ता (55 वर्ष), जो स्वतंत्रता सेनानी ब्रजकिशोर प्रसाद के पुत्र हैं, उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस हमले में अरुण कुमार गुप्ता को कमर के नीचे दो गोलियां लगीं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल व्यापारी नेता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, सिटी सीओ श्यामकांत और कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।