चार बच्चों की मां ‘लुटेरी दुल्हन’ निकली, सुहागरात की रात बॉयफ्रेंड वाले भैया के साथ किया कांड

पूजा नाम की महिला का असली नाम कौशल्या है। वह चार बच्चों की मां है और शादी के वक्त दिया गया पता भी फर्ज़ी निकला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 June 2025, 5:46 PM IST
google-preferred

हरियाणा: रेवाड़ी जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने शादी के नाम पर हो रही ठगी के नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को भाई बनाकर, मां-बाप को किराये पर लेकर और झूठी पहचान के सहारे शादी रचाकर युवक को लूट लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पीड़ित युवक ने जैसे-तैसे पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे खुला ठगी का यह मामला?

रेवाड़ी के जलदीप नामक युवक की शादी की चाहत उसकी सबसे बड़ी गलती बन गई। जलदीप की मुलाकात किसी जान-पहचान के जरिए एक बिचौलिए सोहले से हुई, जिसने उसे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली पूजा नाम की लड़की से शादी का प्रस्ताव दिया। बिचौलिये की बातों पर भरोसा कर जलदीप ने 2 लाख रुपये दिए और 4 जून को मंदिर में सादे ढंग से शादी कर ली। शादी के बाद वह अपनी नई दुल्हन को अपने गांव रेवाड़ी ले आया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई…

सुहागरात की रात दुल्हन बन गई चोरनी

शादी के ठीक अगले दिन यानी 5 जून की रात जब जलदीप और उसकी नई दुल्हन सुहागरात के लिए कमरे में थे। तभी मौका देखकर दुल्हन घर से 20 हजार रुपये कैश और सारे जेवर लेकर फरार हो गई। सुबह तक जब महिला गायब मिली तो पूरे परिवार के होश उड़ गए। जलदीप ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस जांच में निकला चौंकाने वाला सच

जांच में सामने आया कि पूजा नाम की महिला का असली नाम कौशल्या है। वह चार बच्चों की मां है और शादी के वक्त दिया गया पता भी फर्ज़ी निकला। इतना ही नहीं कौशल्या ने शादी के वक्त एक युवक को "भाई" बताकर घर लाया था, लेकिन वह युवक दरअसल उसका बॉयफ्रेंड राकेश निकला। यही नहीं पता चला कि वर्ष 2024 में भी राजस्थान के भरतपुर में इसी तरह की वारदात में वह गिरफ्तार हो चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर थी।

किराए पर लिए थे ‘मां-बाप’

पूछताछ में कौशल्या ने पुलिस को बताया कि वह शादी करने से पहले 1500 रुपये में एक बुजुर्ग दंपती को अपने माता-पिता बताकर लाती थी। जिससे लड़के वालों को सब कुछ असली लगे। उसके बाद किसी मंदिर या साधारण समारोह में शादी रचाई जाती थी।

क्या-क्या बरामद हुआ?

रेवाड़ी पुलिस ने महिला और बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने शादी के नाम पर ठगी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने महिला से चुराए गए जेवरात और 20 हजार रुपये कैश बरामद कर लिए हैं। बिचौलिये सोहले से 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी राकेश उर्फ राहुल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस का बयान

जांच अधिकारी ने बताया कि यह एक सुनियोजित गिरोह है, जो शादी के नाम पर युवकों को लूटने का काम करता है। आरोपी महिला की पहचान बदल-बदल कर अलग-अलग जिलों में वारदात करती थी। अबतक के रिकार्ड से पता चला है कि वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुकी है।

शादी से पहले ‘वेरिफिकेशन’ जरूरी

इस घटना ने अरेंज मैरिज करने वालों को एक बड़ी चेतावनी दी है। अगर आप भी जीवनसाथी की तलाश में हैं तो शादी से पहले पूरा बैकग्राउंड चेक करें। घर की वास्तविकता, कागजात और रिश्तेदारों की पहचान की पुष्टि करें। शादी जैसे पवित्र बंधन को शातिर अपराधियों ने लूट का जरिया बना लिया है। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 23 June 2025, 5:46 PM IST