Site icon Hindi Dynamite News

मां ने तीन मासूमों के साथ खाया ज़हर, बेटे की मौत, दो बेटियां और महिला की हालत नाजुक

कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हृदयविदारक घटना में एक 8 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी दो बेटियां मौत से संघर्ष कर रही हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
मां ने तीन मासूमों के साथ खाया ज़हर, बेटे की मौत, दो बेटियां और महिला की हालत नाजुक

Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हृदयविदारक घटना में एक 8 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी दो बेटियां मौत से संघर्ष कर रही हैं। घटना ने न सिर्फ ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि समाज को भी एक बड़ा सवाल दे दिया है — क्या पारिवारिक तनाव अब रिश्तों को इस कदर तोड़ने लगा है कि मां खुद अपने बच्चों की जान लेने पर आमादा हो जाए?

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर संध्या देवी पत्नी शिवशंकर का अपने परिजनों के साथ किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हुआ था। विवाद के बाद गुस्से और हताशा में डूबी संध्या अपने तीन बच्चों निशा, मनीषा और आदित्य को लेकर घर से बाहर चली गई। कुछ ही देर बाद वह गांव से थोड़ी दूर सोनपिपरी गांव के सीवान में पहुंची और वहां चारों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।

ग्रामीण की सतर्कता से खुला मामला, मची अफरा-तफरी

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक ग्रामीण बागीचे की ओर गया और चारों को अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा। उसने तत्काल गांव लौटकर अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। कुछ ही पलों में भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर कोल्हुई थाना पुलिस भी पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से सभी को तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

बेटे की मौत, मां-बेटियों की हालत गंभीर

निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें सीएचसी लक्ष्मीपुर और फिर जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सबसे छोटे बेटे आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मां संध्या और उसकी दोनों बेटियों की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है।

गांव में मातम, पुलिस जुटी जांच में

आदित्य की मौत और पूरे घटनाक्रम ने परसौना गांव में शोक और सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों की आंखों में आंसू हैं और हर कोई यही कह रहा है कि काश विवाद सुलझ जाता, तो यह दिन न देखना पड़ता। कोल्हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पारिवारिक विवाद की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version