बिना मान्यता के सिसवा मे एक दर्जन से अधिक विद्यालय हो रहे हैं संचालित, शिक्षा विभाग मौन

महराजगंज जिले के सिसवा बीआरसी अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के हर छोटे- बड़े चौराहों व गांवों मे बिना मान्यता के विद्यालय फल फूल रहे हैं। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद इन विद्यालयों पर कोई पाबंदी नहीं लग पाई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 July 2025, 8:55 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के सिसवा बीआरसी अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के हर छोटे- बड़े चौराहों व गांवों मे बिना मान्यता के विद्यालय फल फूल रहे हैं। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद इन विद्यालयों पर कोई पाबंदी नहीं लग पाई है। बिना मानक व मान्यता के संचालित हो रहे यह विद्यालय धड़ल्ले से फलफूल रहे हैं। बावजूद इसके विभाग कुंभकरण की नीद सोया हुआ है। और कई वर्षो से विभागीय साठ गांठ द्वारा संचलित कर शासन के आदेशों की धज्जिया उड़ा रहें है।

अभिभावकों का यह था अरमान

लोगों को उम्मीद थी कि सरकार द्वारा जारी फरमान से नए शैक्षिक सत्र में यह स्कूल जरुर बंद हो जाएंगे। साथ ही इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेंगे। और सरकारी सुविधाओं से लैश होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे। मगर विद्यालय बंद होने के बजाय दिन प्रतिदिन खुलते जा रहे हैं। और विभाग चुप्पी साधे बैठी है। सरकार के सारे दावे बेमानी साबित हो रहे हैं।

बिना मान्यता स्कूल संचलित पर यह है जुर्माना

सरकार ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया था। और स्कूल बिना मान्यता के संचलित हो रहे है तो एक लाख रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। यदि निर्गत आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाए तो 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड लगाने का भी प्राविधान किया गया था। साथ ही प्रदेश के पूरे जिलों में जारी नए नियमों को कड़ाई से अनुपालन कराने का फरमान जारी हुआ था। सरकार की सारे नियम-नियमावली फाइलों में कैद हो के रह गए हैं। धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। इससे साबित होता है कि शासन के कड़े निर्देश का स्थानीय स्तर पर कोई असर नहीं है।

कई वर्षों से बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय

सिसवा क्षेत्र में कई वर्षो से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराये जाने का शिक्षा विभाग के आदेश की अनदेखी करते हुये सिसवा नगर व क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा,कारडीहा, पकड़ी सिसवा, शितलापुर, बल्लोखास, करमही, भूजौली, जैनीछपरा सहित कई स्थानों पर बीआरसी के अधिकारी व एआरपी के सहयोग से संचालित हो रहा है।सुचना के बावजूद उन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा आज तक बंद नही कराये गये हैं।इस मामले मे विभाग पूरी तरह मौन है।

क्या बोले अधिकारी

इस संदर्भ बीईओ सिसवा बंशीधर सिंह ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त 12 विद्यालयों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है अब उसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा रहा है वहां से निर्देश मिलते ही उन विद्यालयों को बंद करा दिया जायेगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 July 2025, 8:55 PM IST

Advertisement
Advertisement