Moradabad Road Accident: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे की मौत, 18 श्रद्धालु घायल

मुरादाबाद में तीर्थ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पेड से टकरा गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 June 2025, 9:42 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीर्थ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पेड से टकरा गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ड्राइवर कों नींद की झपकी आने से तीर्थ यात्रियों से भरा छोटा हाथी सड़क किनारे पेड़ मे जा घुसा। हादसे के वक्त छोटा हाथी मे सवार थे 20 लोग सवार थे। सभी लोग उत्तराखंड के गिरजा देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे तभी अचानक हुए सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया।

हादसे का शिकार हुए सभी घायल जनपद संभल के केलादेवी थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के है रहने वाले हैं।

SP ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि, हादसा बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे भगतपुर क्षेत्र में हुआ। छोटा हाथी में सवार लोग संभल के रहने वाले हैं और गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन करके संभल लौट रहे थे। तभी संभवत: ड्राइवर को नींद की झपकी आने से तीर्थ यात्रियों से भरा छोटा हाथी सड़क किनारे पेड़ मे जा घुसा।

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग संभल कैला देवी थाना क्षेत्र में भदौरा गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग मंगलवार को संभल से गर्जिया देवी के दर्शन करने के लिए निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू करके नजदीकी अस्पतालों तक भिजवाया। इसके बाद ज्यादातर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस छोटा हाथी में करीब 30 लोग सवार थे। जिनमें से 18 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में छोटा हाथी सवार एक बच्चे की मौत हो गई है।

Location : 

Published :