Moradabad News: IAS दिव्यांशु पटेल को धमकी मामले में आया बड़ा मोड़, जानिए पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में IAS दिव्यांशु पटेल को धमकी मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 June 2025, 2:29 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में IAS दिव्यांशु पटेल को धमकी मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जहां इसी कड़ी में  मुरादाबाद के नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल को धमकाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को छोड़ दिया है। वहीं नगर आयुक्त के यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।

सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक सुरक्षा कर्मियों ने पार्क में सेल्फी ले रहे युवकों के मोबाइल फोन छीन लिए थे और पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। फिलहाल इस मामले में नगर आयुक्त की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

पांच हजार रुपये की मांग

जानकारी के मुताबिक आईएएस दिव्यांशु पटेल के सुरक्षा कर्मियों ने पार्क में सेल्फी ले रहे युवकों के मोबाइल फोन लूट लिए थे। इसे वापस करने के लिए वे युवकों से पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। उन्होंने युवकों से कहा कि नगर आयुक्त के बंगले पर आकर इसे ले जाओ, जब युवक वहां पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार करवा दिया। युवक गार्ड को एक हजार रुपये दे रहे थे। ये था पूरा मामला जिन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, उन पर कई दिनों से नगर आयुक्त के घर की जासूसी करने का आरोप है। एक नाबालिग भी आरोपी

पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि उनमें से एक नाबालिग है और उसने पुलिस को दो होमगार्डों की करतूत बताई। पुलिस ने पीली कोठी और आसपास के इलाके के सीसीटीवी देखे तो युवक आराम से जाते हुए नजर आए। जबकि गार्डों ने जो बताया था, वह झूठ निकला। इसलिए पुलिस ने तीनों को निर्दोष करार देते हुए छोड़ दिया।

शहर में चर्चा

दूसरी ओर, शहर में दिनभर चर्चा रही कि आखिर तीनों युवक नगर आयुक्त को क्यों धमकाएंगे। इससे पहले भी नगर आयुक्त ने कई लोगों पर आरोप लगाए थे। जबकि हैरानी इसलिए बढ़ गई क्योंकि इस पूरे मामले में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Location : 

Published :