रायबरेली में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया मोहर्रम, अंजुमन काज़मिया द्वारा आयोजित हुआ आग का कार्यक्रम, निकाला जुलूस

रायबरेली में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। अंजुमन काज़मिया ने आग पर मातम का आयोजन किया, जिसमें बच्चे और बड़े शामिल हुए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ जुलूस-ए-अज़ा निकाला गया। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 July 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

Raebareli: कत्ले हुसैन असल में कत्ले यजीद है, इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद मोहर्रम के महीने में ,इमाम हुसैन को याद करते हुए इस्लाम धर्म के मानने वाले ईमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज रायबरेली के विभिन्न इलाकों में मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोहर्रम के मौके पर गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा, जलालपुर धाई, मतीनगंज, कजियाना, कुरौली बुधकर, दाऊदपुर गड़ाई, रसूल पुर धरावा, सहित अन्य गांव में मोहर्रम की 9वें दिन की शाम ताजिया रखे गई, जहां पहुंचकर लोगों ने इमाम हुसैन को याद करते हुए नजर नियाज़ कराई।

इमाम हुसैन को 72 साथियों के साथ किया गया शाहीद
वहीं इमाम हुसैन को याद करते हुए जमकर मातम किया गया, वहीं आज जिधर से गुजरो हर तरफ से हुसैन की सदा सुनाई दे रही है। आज पूरे जिले में ताजियादारी की जा रही है। मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर के एक महीने का नाम है जिस माह में ही मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को उनके 72 साथियों समेत शहीद किया गया था। इमाम हुसैन को तत्कालीन शासक यजीद की फौज ने इराक के कर्बला नामक स्थान पर उनके परिवार समेत कुल बहत्तर लोगो को चारो ओर से घेर कर शहीद कर दिया था। हालांकि ये घटना मुहर्रम माह की दस वें दिन को घटित हुई थीं इसीलिए इसी तारीख को मुहर्रम मनाया जाता है।

शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार
इस दिन इमाम हुसैन को मानने वाले मुसलमान उनकी शहादत को याद कर के मातम करते है और गम जताते हुऐ गम जादा होते है। वहीं गदागंज थाना क्षेत्र में बड़े ही शांति पूर्ण और भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया।। वहीं मोहर्रम की 10वें दिन को कर्बला पहुंच कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गमगीन होकर ताजिया को सुपुर्दे खाक कर दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल डलमऊ सीओ अरुण सिंह नौहार, एसडीएम फरीद अहमद खान, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, गदागंज थाना प्रभारी बालेंदु गौतम लगातार चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखें हुए थे और शांति पूर्ण रूप से मोहर्रम का त्यौहार सम्पन्न कराया।

अंजुमन काजमिया की तरफ से हुआ आग का कार्यक्रम
मोहर्रम के मौके पर रायबरेली शहर के अंजुमन काज़मिया की तरफ से इस साल भी परंपरागत आग के मातम का आयोजन किया गया। बहादुर बस सर्विस मैदान में आयोजित इस मातमी कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने हिस्सा लिया और नंगे पांव धधकती आग पर चलकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। आग के मातम के दौरान अकीदतमंदों ने गमगीन माहौल में मातम किया और अपने आंसुओं के साथ कर्बला के शहीदों को याद कर उन्हें पुरसा पेश किया। कार्यक्रम के अंत में जुलूस-ए-अज़ा अपने तयशुदा मार्ग से गुजरता हुआ संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

जुलूस में शामिल थे ये लोग
अंजुमन काज़मिया की तरफ से इस साल भी आग पर मातम बहादुर बस सर्विस के मैदान में हुआ। इसमें छोटे व बड़े ने मैदान में आग पर मातम किया और इमाम हुसैन को पुरसा पेश किया। आग के मातम के बाद जुलूस पूरा हुआ। इस मौके पर हसन हैदर काज़मी, अरशद काज़मी, राशिद जैदी, आरजू काज़मी, शरीफ काज़मी, मसूद काज़मी, परवेज़ काज़मी, ज़ाहिद काज़मी, अर्शी काज़मी, इंतिख़ाब आलम, तनवीर हैदर, ज़ुल्फिकार हैदर, शमशाद हुसैन, सज्जाद हुसैन, औन हुसैन, राशिफ मेहदी, ज़मन काज़मी, सरफराज़ अली, अली आदिल, कौसर नक़वी आदि लोग मौजूद रहे।

Location : 

Published :